Saturday, January 11, 2025
Patna

जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मनाया गया निक्षय दिवस

सीतामढ़ी। 18 अप्रैल.प्रधान मंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत प्रत्येक माह मनाए जाने वाले निक्षय दिवस सीतामढ़ी में हर हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर आयोजित हुआ। जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि निक्षय दिवस अंतर्गत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अपने क्षेत्र अंतर्गत संदिग्ध यक्ष्मा मरीजों की स्क्रीनिंग कर यक्ष्मा की जांच कराएंगे एवं रोग की पुष्टि होने पर मरीजों को दवा उपलब्ध कराते हैं। जिला यक्ष्मा पदाधिकारी द्वारा निश्चय दिवस की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मियों की टीम बनाकर हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर किए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की भी की गई। जिला यक्ष्मा पदाधिकारी द्वारा डीईओ सह लेखापाल रंजन शरण एवं एसटीएस हेमंत कुमार के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपुर, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर मेदिनीपुर, बेला, मेहसौल, रुन्नीसैदपुर एवं लगमा का निरीक्षण किया गया।

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर लगमा के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रणव कुमार द्वारा निक्षय दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र से ठीक हुए 2 टीबी मरीजों को टीबी स्क्रीनिंग तथा उसके उपचार सम्बंधित जानकारी देते हुए उनको टीबी चैंपियन घोषित किया गया। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर लगमा, डुमरा, सीतामढ़ी में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधान मंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के बारे में जन जागरूकता फैलाना तथा लोगों को टीबी सम्बंधित जानकारी देना था। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रणव कुमार द्वारा आम लोगों को टीबी मुक्त लगमा पंचायत बनाने के लिए सहयोग देने के लिए शपथ लिया गया। डॉ मुकेश ने बताया कि टीबी के रोकथाम एवं उन्मूलन के लिए पीएचसी डुमरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धनंजय कुमार के द्वारा भी सराहनीय प्रयास किए जाते हैं। डॉ धनंजय कुमार के द्वारा टीबी के रोकथाम के लिए समय समय पर सभी कर्मियों के साथ बैठक कर रिपोर्ट भी लिया जाता रहा है व आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाता है। मौके पर दोनों टीबी चैंपियन के साथ-साथ डॉ सोभाना कुमारी चिकित्सा पदाधिकारी, श्री प्रणव कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी लगमा, एस टी एस श्रीमती स्वेतनिशा सिंह, लैब टेक्नीशियन श्री मनोज कुमार मधुकर, एएनएम श्रीमती काजल कुमारी, स्टॉफ नर्स ग्रेड ए श्री कमलेश कुमार तुनगरिया, डी ई ओ श्रीमती चांदनी कुमारी, आशा कार्यकर्ता श्रीमती ममता देवी तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!