Monday, December 23, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय में नव विवाहिता महिला ने लगाया फाँसी,हत्या की आशंका,जांच में जुटी पुलिस

दलसिंहसराय,थाना क्षेत्र के शाहपुर पगरा वार्ड संख्या दो में शुक्रवार को एक नवविवाहिता महिला ने फांसी लगा लिया. मृतक महिला की पहचान वार्ड 2 निवासी मो. इरशाद की पत्नी रहिना खातून(19) के रूप में हुई है.

ग्रामीणों के अनुसार रोसड़ा के विरहा निवासी मो. ईदो की बेटी रहिना खातून की शादी कुछ माह पहले ही दलसिंहसराय के पगरा निवासी मो. इरशाद के साथ हुई थी.इरशाद दूसरे शहर में रह कर काम करता था.घर मे मृतक महिला की सास रहती थी.आज रूम बन्द देख सास ने जोर जोर से पीटा नही खोलने पर आसपास के लोगों को बुला कर दरबाजा तोड़ा तो रहिना रूम में फंसी लगाई हुई थी.उसके बाद पुलिस को इस बात की सूचना देते हुए महिला को उतारा गया.

वही सूचना पर पहुँची पुलिस छानबीन में जुट गई.महिला द्वारा फांसी लगाने की चर्चा गाँव मे फैल गई. लोग तरह तरह के चर्चाए कर रहे थे.कोई आत्महत्या तो कोई हत्या की बात कह रहा.हालांकि महिला ने फाँसी क्यों लगाया यह किसी को पता नहीं.

थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि महिला ने फांसी लगा कर आत्महत्या की थी.महिला के स्वजन के आने के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!