Wednesday, April 23, 2025
Patna

नालंदा;जुम्मा की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन दिखी चौकस,रखी गई नजर

नालंदा;बिहारशरीफ में पिछले दिनों दो गुटों के बीच हुए झड़प के बाद जिला और पुलिस प्रशासन चौकस दिख रही है ।शुक्रवार को रमजान के चौथे जुम्मा की नमाज को लेकर शहर के सभी मस्जिदों के पास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम देखे गए । वहीं अनुमंडल पदाधिकारी स्वयं द्रोण से निगरानी करते नजर आए।

इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक पलासिया ने कहा कि शहर की विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट है आज जुम्मा की नमाज को खुशनुमा माहौल इमेज संपन्न कराने के लिए विशेष चौकसी की व्यवस्था की गई है ।

 

 

ताकि कहीं भी अनावश्यक भीड़ ना लगे । ना ही गलियों में किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटे । सभी मस्जिदों में शांति के माहौल में नमाज अदा की गई इस मौके पर हॉट मस्जिद के इमाम हाजी मो महताब आलम मखदुमी ने बताया कि रमजान के महीने में जुम्मा की नमाज अदा करने से सौ फीसदी पुण्य की प्राप्ति होती है ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!