तीन बच्चों के साथ गंडक नदी में कूदी मां,पति को फोन कर कहा-आत्महत्या करने जा रही हूं
बेगूसराय से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. जहां एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ नदी में कूदकर जीवन लीला समाप्त कर ली. यह घटना रविवार की अहले सुबह की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि महिला का तीन दिन पहले अपने पति से बच्चों के देख रेख को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद महिला ने यह कदम उठा लिया. घटना डंडारी थाना क्षेत्र के मोहनपुर बूढ़ी गंडक नदी की है. वही घटना के सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस पदाधिकारी और सीओ की देखरेख में एसडीआरएफ की टीम बच्चे और महिला की खोजबीन करने में जुटी हुई है.
नदी में कूदने से पहले पति को किया फोन
एसडीआरएफ की टीम ने 8 वर्षीय आदित्य कुमार का शव पुलिस ने बरामद किया है. जबकि महिला एवं दो बच्चे की तलाश जारी है. मृतकों में डंडारी थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के रहने वाले रवि सिंह की 32 वर्षीय पत्नी पूजा कुमारी, 10 वर्षीय पुत्री तान्या कुमारी, 8 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार एवं 6 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार शामिल है. काफी मशक्कत बाद एसडीआरएफ की टीम ने 8 वर्षीय मृत आदित्य को बरामद कर लिया है. जबकि अन्य की खोज अभी भी जारी है. महिला मे अपने पति को फोन पर बताया कि तुम्हारा मोबाइल पुल पर रखा हुआ है और हम सब नदी में डूबने जा रहे हैं. जिसके बाद फोन कट गया.
पति से हुआ था विवाद
घटना के संबंध में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि पारिवारिक कलह के कारण महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ बूढ़ी गंडक नदी में कूदकर जान दे दी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्थानीय गोताखोर एवं एसडीआरएफ की टीम के द्वारा एक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है. फिलहाल खोजबीन जारी है जिला पुलिस कप्तान ने बताया कि डंडारी थाना क्षेत्र के रहने वाले रवि कुमार सिंह की पत्नी पूजा कुमारी से अपने 6 वर्षीय बच्चे आयुष को लेकर कहासुनी हुई थी. आयुष का किसी कारण से एक हाथ टूट गया था. जिसके बाद उसका इलाज जारी था. इसी बीच बच्चे का दुसरा हाथ भी टूट गया. जिसके बाद पति रवि कुमार से बच्चे का संतोषजनक इलाज करने की बात पर वाद विवाद हुआ था. पारिवारिक कलह के कारण ही महिला ने इतना बड़ा कदम उठाया.