Monday, December 23, 2024
Patna

बिहार के इस जिले में मोबाइल का टावर चोरी, पूरा मामला जान चौंक जाएंगे आप

कुछ दिनों पहले बिहार की राजधानी पटना में मोबाइल का टावर चोरी हो गया था. अब एक और जिले से कुछ ऐसी ही घटना सामने आई है. पूरा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का है. सदर थाना क्षेत्र के श्रमजीवी नगर में हुई इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शुक्रवार (14 अप्रैल) को थाने में इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है. सदर थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

दरअसल, मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के श्रमजीवी नगर इलाके में टावर लगा हुआ था. मोबाइल कंपनी का ये टावर बंद था. निरीक्षण के लिए जब टावर कंपनी  के पदाधिकारी मो. शाहनवाज अनवर पहुंचे तो टावर के साथ-साथ अन्य कई उपकरण भी गायब मिले. इसके बाद उन्होंने शुक्रवार को थाने में शिकायत की.

 

थाने को दिए गए आवेदन में शाहनवाज ने बताया कि श्रमजीवी नगर की मनीषा कुमारी के आवासीय परिसर में एक जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने मोबाइल टावर लगाया था. कुछ दिनों से टावर बंद था. निरीक्षण के दौरान जब वह पहुंचे तो वहां टावर नहीं था. इसके अलावा शेल्टर, डीजल जेनरेटर, एसएमपीएफ, स्टेबलाइजर आदि कुछ नहीं था. इनकी कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपये है.

ग्रामीण ने कही चौंकाने वाली बात

वहीं इस मामले में स्थानीय ग्रामीण ने चौंकाने वाली बात बताई. कहा कि कुछ दिन पहले मोबाइल टावर को खोलने के लिए कुछ लोग आए थे. पांच की संख्या में थे और मोबाइल टावर को खोलने के बाद निकल गए. एक ट्रक पर लोड कर लिया और फिर चले गए.

वहीं पूरे मामले में सदर थाने के एसएचओ सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि एक जगह पर मोबाइल टावर और इससे जुड़े कुछ सामान की चोरी हुई है. इसको लेकर के कंपनी के एक व्यक्ति की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!