विधायक ने जमुई की स्वेता को किया सम्मानित,मैट्रिक में बनी थी जिला टॉपर
विधायक ने जमुई प्रखंड के मंझवे पंचायत के नवीनगर ग्राम निवासी अशोक साव और कल्पना देवी की सुपुत्री श्वेता कुमारी को सम्मानित किया। श्वेता के दसवीं बोर्ड परीक्षा में बिहार राज्य में चौथा स्थान लाने पर जमुई से भारतीय जनता पार्टी के विधायक और इंटरनेशनल शूटर श्रेयसी सिंह ने बधाई एवं शुभाशीष देकर श्वेता की हौसला अफजाई की। श्वेता ने सुदूर ग्रामीण परिवेश में रहते हुए पढ़ाई में शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे उदाहरणों से समाज के आखिरी व्यक्ति को भी कुछ कर दिखाने की प्रेरणा मिलती है।
स्वेता गांव के ही उत्क्रमित उच्च विद्यालय नवीनगर में पढ़ाई कर अपना जलवा बिखेरा है।विद्यालय में शिक्षक की कमी होने के बाद भी स्वेता के पढ़ाई में बाधक नहीं बन सका।स्वेता के माता-पिता की माने तो वो बचपन से ही पढ़ने में लगनशील थी और उन्हें उम्मीद थी की वो आगे चलकर जरूर अच्छा करेगी। स्वेता आगे की पढ़ाई कर एक आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती है। स्वेता ने ये भी कहा की वो 6 से 7 घंटे तक पढ़ाई करती थी।स्वेता ने बिहार में चौथा स्थान पाया है।स्वेता जमुई के नवीनगर गांव की हैं।स्वेता के पिता अशोक साव किसान का काम करते हैं और बहुत ही साधारण परिवार से आते है।उसके बावजूद भी बेटी को अच्छी शिक्षा दी।