Saturday, December 28, 2024
PatnaSamastipur

राज्यस्तरीय सेस्टो बॉल प्रतियोगिता का मंत्री जितेंद्र राय ने किया उद्घाटन,समस्तीपुर सहित कई जिले के खिलाड़ी ले रहे भाग

राज्यस्तरीय सेस्टो बॉल प्रतियोगिता का आयोजन कटिहार् जिले के बीपीएसपी उच्च विद्यालय मनिहारी के मैदान में राज्यस्तरीय सेस्टी बॉल चैम्पियनशिप शनिवार को शुरू हुआ. बिहार सरकार के कला संस्कृति व खेल मंत्री जितेन्द्र कुमार राय, मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह में उद्घाटन किया. इसका आयोजन अनिल यादव मैमोरिएल कमेटी के सौजना से सेस्टो बॉल एसोसिएशन कटिहार की ओर से किया गया.

मंत्री जितेन्द्र कुमार राव ने कहा कि खेल समाज और स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. राज्य में 380 प्रखंड मैं स्टेडियम की स्वीकृति दी गयी है. खेल विश्वविद्यालय की स्थापना हुई है. आने वाले समय में बिहार के खिलाड़ी ओलंपिक में भाग लेंगे, मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने मनिहारी में स्टेडियम बनाने की मांग की. नगर पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखी ने मंत्री को धन्यवाद दिया.

जिला सेस्टो बॉल एसोसिएशन को आयोजन के लिए बधाई दी. मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, भागलपुर,अरवल कटिहार, वैशाली समेत अन्य जगहों के खिलाड़ी पहुंची है. 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक चैंपियनशीप चलेगा मनिहारी के छात्रों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. मौके पर पूर्व मंत्री रामप्रकाश महतो, कांग्रेस नेता सुनील यादव,सदस्य तारकशोर यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष ,आनंद राजेन्द्र पासवान, शरीफ अंसारी, कलाम आलमगीर टूनन मिश्रा, पंकज, नगर पार्षद गुलाब चीण कुमार तोफे शेखर सिंह, गोपालकृष्ण यादव, अनिल शर्मा यादव आदि मौजूद थे ।

 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!