Sunday, January 12, 2025
Patna

Manish Kashyap:यूट्यूबर मनीष कश्यप को मिला सोनू सूद का साथ,कह दी ये बड़ी बात

Manish Kashyap।बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप को बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता सोनू सूद का साथ मिल गया है. सोनू सूद ने ट्वीट कर मनीष कश्यप को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि मनीष ने हमेशा बिहार के लोगों के भले के लिए ही आवाज उठाई है.

ट्विटर पर सोनू सूद ने लिखा,  ‘जितना भी मैं मनीष कश्यप को जानता हूं, उसने हमेशा बिहार के लोगों के भले के लिए ही आवाज़ उठाई है. हो सकता है उससे कुछ गलती भी हुई हो, पर यह बात मैं यकीन से कह सकता हूं कि वो देशहित के लिये ही लड़ा है. न्याय और कानून से ऊपर हमारे देश में कुछ नहीं. जो भी होगा सही ही होगा.’

बता दें मनीष कश्यप के मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हुई है. यूट्यूबर के वकील द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए हुए सुप्रीम कोर्ट ने बिहार, तमिलनाडु और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है.

बिहार, तमिलनाडु और केंद्र सरकार को SC का नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को YouTuber Manish Kashyap मनीष कश्यप की तरफ से दायर याचिका पर सुनवाई की. अलग-अलग राज्यों में दर्ज केस की सुनवाई एक जगह करने की मांग पर कोर्ट ने बिहार, तमिलनाडु और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!