Saturday, January 11, 2025
Ajab Gajab NewsPatna

Love Story;प्रेमी जोड़ों को मोबाइल पर हुआ प्यार,थाने पर हुई शादी,पुलिस वाले बने बाराती

Love Story;बिहार में बिहार पुलिस ने दो प्रेमी जोड़ों की शादी धूमधाम से मन्दिर में करवाया। पूरा मामला बिहार के शिवहर जिले की है।शिवहर पुलिस ने बेहतरीन पहल करते हुए दो प्रेमी युगल को शादी के बंधन में बांध दिया है।

शिवहर जिले के तरियाणी थाने में भाग कर पहुंचे प्रेमी युगल को SHO व जेडीयू नेता टुनटुन कुमार समेत अन्य लोगों ने प्रेमी युगल की थाने में स्थित मंदिर में शादी करा दी, दोनो लगातार फोन पर बात करते थे, जब प्यार परवान चढ़ा तो दोनो ने साथ जीने मरने की कशम खा कर थाने पहुंच गाया, जिसके बाद दोनो के अभिभावक की मर्जी से शादी करा दी गई।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!