Saturday, January 4, 2025
Patna

UGC की NET में कोमल राज ने पहले ही प्रयास में पाई सफलता,लोगो ने दिया बधाई

UGC ।विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से दिसम्बर-2022 में आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट जेआरएफ) का परिणाम 13 अप्रैल को घोषित किया गया जिसमें मधेपुरा जयपालपट्टी चौक वार्ड नं-19 निवासी ओमप्रकाश यादव एवं शीला देवी की पुत्री कोमल राज ने अपने पहले ही प्रयास में अर्थशास्त्र विषय में सफलता प्राप्त की है.

पिता ओमप्रकाश यादव ने बताया कि बचपन से ही कोमल को पढाई में काफी रूचि है. उसी का परिणाम है कि आज मेरी पुत्री पटना यूनिवर्सिटी से स्नातकोतर में अध्यनरत रहते हुए अपने पहले ही प्रयास में यूजीसी नेट की परीक्षा पास कर गयी. कोमल राज अपने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को देती है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!