Wednesday, November 20, 2024
New Delhi

कर्नाटक विधानसभा चुनाव;बोरा भर सिक्के ले चुनाव पर्चा भरने पहुंचा कैंडिडेट,जानते हैं कहां से इकठ्ठा किए थे?

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023) 10 मई को होने हैं. सभी पार्टियां और कैंडिडेट अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. पार्टियां अपने उम्मीदवार घोषित कर रही हैं और कैंडिडेट नॉमिनेशन फॉर्म भर रहे हैं. इसी बीच एक कैंडिडेट ने कुछ ऐसा किया जो वायरल (Candidate Deposit Money In One Rupee Coin) हो रहा है. कर्नाटक की यादगीर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे एक कैंडिडेट ने अपना पर्चा भरा. पर्चा भरने के दौरान जो पैसे जमानत के दौर पर जमा कराए जाते हैं, शख्स ने एक-एक रुपये के सिक्के से जमा किए.

इतना ही नहीं, ये सिक्के उसने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से इकठ्ठा किए हैं. यांकप्पा नाम का कैंडिडेट कुल 10,000 सिक्के लेकर रिटर्निंग ऑफिसर के पास पहुंचा. इसका वीडियो काफी वायरल है. नॉमिनेशन जमा भरने के बाद यांकप्पा ने कहा कि मैं अपनी पूरी जिंदगी मेरे समाज और गांव वालों को समर्पित कर दूंगा. मैं रिटर्निंग ऑफिसर के पास स्वामी विवेकानंद का पोस्टर लेकर आया हूं.’ देखें वायरल वीडियो…

इस वीडियो पर लोग अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. कह रहे हैं कि इसे तो सीएम कैंडिडेट होना चाहिए था.’ किसी ने लिखा कि लोगों से सिक्के मिलना वोट मिलने से ज्यादा आसान है.’ एक ने लिखा कि मीडिया में आने के लिए ये सब किया जाता है. ऐसे लोग पर कार्र्रवाई होनी चाहिए जो चिल्लर की जमाखोरी करते हैं. इससे बाजार में चिल्लर की कमी हो जाती है. इन्ंहे चाहिए था कि ये चिल्लर बैंक में जमा करते और वहां से उसके बदले नोट ले लेते ताकि चिल्लर वापस बाजार में चलन में आ सकें.’

इससे पहले भी ऐसे ही सिक्कों से स्कूटी या बाइक खरीदने की कई सारी खबरें आई हैं. एक लड़के ने अपनी स्कूटी खरीदते हुए पूरा पेमेंट सिक्कों में किया था. अगर आपने मिस कर दी हो तो यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं.बाकी आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है?

Kunal Gupta
error: Content is protected !!