Saturday, January 11, 2025
Patna

जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि, सक्रिय मरीजों की संख्या 7,पिछले दो हप्तों में मिले 13 नए मरीज

सासाराम/ 29 अप्रैल। देश के कई राज्यों के साथ-साथ बिहार के कई जिलों में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इधर रोहतास जिले में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार देखने को मिल रहे हैं।पिछले 24 घंटों के भीतर रोहतास जिले में कोरोना संक्रमण के 2 नए मामले और सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के भीतर जिले में 434 लोगों का कोरोना जांच किया गया जिसमें 2 मामले सामने आए हैं। वही पिछले दो हप्तो की बात करें तो जिले में कुल 13 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। जिला स्वास्थ्य समिति से मिली जानकारी के अनुसार 14 अप्रैल से लेकर 28 अप्रैल तक जिले में कुल 11 हजार 951 लोगों का कोरोना जांच किया गया जिसमे 13 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जिले में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 7 है। सभी मरीजों को फिलहाल होम आइसोलेशन के तहत रखा गया है। साथ ही संक्रमित मरीजों को अपने घर में सावधानी बरतने की भी सलाह दी गई है।

जांच एवं संक्रमितों की संख्या

दिनांक: जांच मिले मरीज

15 अप्रैल 1163 02
16 अप्रैल 1428 00
17 अप्रैल 1232 01
18 अप्रैल 1245 00
19 अप्रैल 1046 02
20 अप्रैल 1160 00
21 अप्रैल 873 02
22 अप्रैल 441 00
23 अप्रैल 275 00
24 अप्रैल 848 01
25 अप्रैल 1023 00
26 अप्रैल 736 01
27 अप्रैल 783 02
28 अप्रैल 434 02

कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए तैयारी जोरों पर

कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ विभाग द्वारा लगातार सभी सरकारी अस्पतालों को उचित संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। संक्रमण के दूसरे लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए जिला एवं अनुमंडल के अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया। वही अब आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जिला अस्पतालों में स्पेशल कोविड डेडीकेटेड वार्ड बनाया जा रहा है। सासाराम सदर अस्पताल में भी 42 बेड़ों का स्पेशल वार्ड बनाया जा रहा है। सदर अस्पताल द्वारा प्रयाप्त जमीन की उपब्धता करा दी गई है। इसकी जानकारी देते हुए अस्पताल प्रबंधक रितेश स्वरूप ने बताया की 42 बेड़ों का कोविड डेडीकेटेड वार्ड निर्माण कार्य शुरू हो गया है। उम्मीद है की जून तक ये वार्ड बनकर पूरी तरह से तैयार हो जायेगा।

पहले की अपेक्षा काफी बेहतर स्थिति

रोहतास सिविल सर्जन डॉक्टर के एन तिवारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रथम लहर के दौरान हम लोग पूरी तरह से तैयार नहीं थे बावजूद इसके हम लोगों ने उस महामारी का जमकर मुकाबला किया। दूसरे लहर के दौरान स्थिति बेहतर हुई और उसमें भी हम लोगों ने डटकर मुकाबला किया और संक्रमण को मात दिया। सिविल सर्जन ने बताया कि वर्तमान में जिला स्वास्थ्य समिति संक्रमण के अलावा अन्य आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सभी व्यवस्था के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमण जैसी बीमारियों से लड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में संक्रमण के मामले देखने को मिल रहे हैं ऐसे में सभी अस्पतालों को अलर्ट रखा गया है। साथ ही लोगों को सावधानी बरतने के लिए भी लगातार अपील किया जा रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!