Friday, January 10, 2025
Samastipur

समस्तीपुर में तंत्र-मंत्र सीखने के चक्कर में बच्ची का गला रेता,तांत्रिक गिरफ्तार

समस्तीपुर में एक तंत्र मंत्र विद्या से जुड़ी हैरान करने वाली घटना सामने आई है। शनिवार को तंत्र विद्या सीखने के चक्कर में नौ महीने की बच्ची का गला रेतने की कोशिश की गई है। घटना हथौड़ी थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव का है। बताया गया कि झाड़-फूंक के चक्कर में एक तांत्रिक ने नौ महीने की बच्ची का गला रेत डाला। बाद में बच्ची को शिवाजी नगर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया गया।

लोगों का कहना है कि बच्ची की मां ने ही तंत्र विद्या सीखने के चक्कर में ऐसा किया है। पहले भी कई बच्चों के साथ ऐसा हुआ है। बच्ची की पहचान शिवाजी नगर स्थित पूनमा धर्मपुर के राजेंद्र दास की बेटी के रूप में की गई है। उधर, मामले की जानकारी के बाद हथौड़ी थाना की पुलिस ने वारिसनगर थाना की पुलिस के साथ इस मामले में नव टोला गांव निवासी तांत्रिक विशन देव सिंह को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पिता बाहर करते हैं नौकरी

बताया जाता है कि राजेंद्र दास प्रदेश में रहकर नौकरी करता है। घर पर उसकी पत्नी रीता देवी अकेली रहती है। लोगों का कहना है कि रीता जादू टोना सीखने के चक्कर में नव टोला गांव निवासी तांत्रिक विशन देव सिंह को बराबर घर पर बुलाती है। शनिवार को वह घर के आंगन में तंत्र विद्या सीख रही थी। इसी दौरान विष्णु देव ने उसकी नौ महीने की बच्ची का गला रेत दिया। यहां लोगों का कहना है कि छह महीने पहले भी तांत्रिक ने रीता देवी के एक अन्य बेटे सत्या कुमार का गला रेता था। हालांकि वह बाल-बाल बच गया।

घायल बच्ची के साथ मां।
पहले भी बच्चों का काटा गया है गला- ग्रामीण

बताया यह भी गया कि करीब एक साल पहले भी उसने उसके बड़े बेटे का गला रेता था जिसकी बाद में मौत हो गई। हालांकि यह मामला दब गया और इस मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। लोगों का कहना है कि बच्ची जीवित थी इसलिए उसे निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया ताकि मामला दब जाए। इस मामले की जानकारी पुलिस को मिल गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला का बयान दर्ज किया है।

तांत्रिक पैसे के लिए करता था परेशान- बच्ची की मां

महिला रीता देवी का कहना है कि तांत्रिक उसके यहां आता जाता था। पैसे की मांग करता था। महिला ने पैसे देने में असमर्थता जताई जिस पर वह बोला था कि उसकी बच्ची को वह मार डालेगा। महिला का आरोप है कि पैसा नहीं देने के कारण ही उसकी बच्ची को तांत्रिक ने गला रेत दिया।

डेढ़ इंच तक कटा था गला

बच्ची का पहली बार उपचार करने वाले ग्रामीण चिकित्सक डॉक्टर शिव शंकर मंडल बताते हैं कि जब बच्ची उनके क्लीनिक में आई थी तो वह खून से लथपथ थी। करीब डेढ़ इंची में उसका गर्दन काटा गया था। बच्ची की मां द्वारा बताया गया कि तांत्रिक ने गला काट दिया है।

बच्ची की मां पर जादू टोना सीखने का आरोप

रतौली पंचायत के सरपंच पुत्र सोनू कुमार चौधरी बताते हैं कि जब बच्ची अस्पताल पहुंची थी तो जानकारी पर ये लोग भी वहां पहुंचे थे। पहले तो बताया कि बच्ची का गला कट गया है फिर पूछताछ के बाद पता चला कि तांत्रिक द्वारा इसे बलि के रूप में काटा गया है। महिला ने तंत्र विद्या सीखने के चक्कर में ऐसा किया है।

तांत्रिक हुआ गिरफ्तार

हथौरी थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि तंत्र विद्या सीखने के चक्कर में तांत्रिक ने बच्ची की बलि देने की कोशिश की थी। उसका उपचार कराया जा रहा है। पूर्व में भी इसके बच्चे को काटे जाने की बात बताई गई है, लेकिन इसका कोई साक्ष्य प्रमाण नहीं मिला है। इस मामले में तांत्रिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!