Monday, December 23, 2024
Samastipur

देश का PM कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो’, फूलों की बरसात और ढोल-नगाड़े के साथ हुआ CM का स्वागत

पटना: भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती (Dr. Bhimrao Ambedkar Jayanti) के अवसर पर जेडीयू (JDU) कार्यालय में आयोजित समारोह में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पहुंचे. इस दौरान जेडीयू कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. मुख्यमंत्री की गाड़ी को गुलाब के फूलों से भर दिया गया था. विपक्षी दलों से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार सुर्खियों में हैं और कार्यकर्ताओं काफी जोश में दिख रहे हैं. वहीं, जेडीयू कार्यालय के पास जेडीयू नेताओं और कार्यकर्ताओं ने देश का पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो के नारे भी लगाए.

 

 

अंबेडकर जयंती पर ट्वीट

 

 

 

सीएम नीतीश कुमार ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर ट्वीट कर लिखा कि ‘भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उन्हें सादर नमन. भारतीय संविधान के जनक के रूप में जाने जाने वाले, श्रेष्ठ चिंतक, लेखक, वक्ता, विधि विशेषज्ञ एवं समाज के वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्षरत रहने वाले डॉ. अंबेडकर का जीवन समस्त भारतवासियों के लिए प्रेरणास्रोत है’

 

 

 

 

दिल्ली दौरा के बाद चर्चा में हैं नीतीश कुमार

 

 

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार दिल्ली के दौरा पर गए थे. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी समेत विपक्ष के तमाम नेताओं से मुलाकात की. इस दौरान 2024 में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर भी चर्चा हुई थी. इसको लेकर इन दिनों नीतीश कुमार सुर्खियों में हैं. नीतीश कुमार पूरे देश में विपक्ष को एक मंच पर लाने में लगे हुए हैं. गुरुवार को दिल्ली से लौटने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग का प्रयास एकजुटता का है और सब लोगों ने अपना स्टेटमेंट दे दिया है. हम गए, बहुत पार्टियों से बातचीत हुई है और बाकी अन्य पार्टियों के साथ चर्चा हो रही है. इसके बाद एकजुट होना है इस पर निर्णय लिया जाएगा. उसी में हम लगे हुए हैं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!