Tuesday, January 14, 2025
Indian RailwaysSamastipur

अच्छी खबर:समस्तीपुर के रास्ते 28 अप्रैल से चलेगी आनंद विहार-जयनगर समर स्पेशल ट्रेन

अच्छी खबर:समस्तीपुर.गर्मी की छूट्‌टी में दिल्ली जाने के लिए रेलवे यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने 28 अप्रैल से आनंद विहार- जयनगर भाया समस्तीपुर के रास्ते चलाने की घोषणा की है। ट्रेन के परिचालन से समस्तीपुर समेत दरभंगा व मधुबनी के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा। समस्तीपुर रेलवे मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि 04060/04059 नंबर की ट्रेन आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस बरौनी- समस्तीपुर-दरभंगा के रास्ते चलेगी।

04060 आनंद विहार-जयनगर स्पेशल एक्सप्रेस 28 अप्रैल से 12 मई तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को आनंद विहार से 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 08.00 बजे पटना रुकते हुए 15.15 बजे जयनगर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 04059 जयनगर-आनंद विहार स्पेशल 29 अप्रैल से 13 मई तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार एवं बुधवार को जयनगर से 17.00 बजे खुलकर 23.20 बजे पटना रुकते हुए अगले दिन 19.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

यह फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन दिशा में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, वाराणसी, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा एवं मधुबनी स्टेशनों पर रुकेगी । इस स्पेशल में द्वितीय-सह तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 13 एवं साधारण श्रेणी के 05 कोच लगाए गए हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!