Sunday, November 17, 2024
Patna

सासाराम में नदी किनारे Internet के लिए दूर-दूर से पहुंच रहे हैं लोग,जुटी रहती है भीड़

सासाराम: नालंदा और सासाराम में रामनवमी (Ram Navami) जुलूस के दौरान हुई हिंसा की घटना के बाद दोनों जिला काफी सुर्खियों में है. हिंसा के बाद से ही दोनों जगहों पर इंटरनेट बंद (Sasaram Internet Shutdown) कर दिया गया है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, सासाराम से सटे डेहरी इलाके में नदी किनारे इन दिनों लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. नदी किनारे लोग दूर-दूर से इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए पहुंच रहे हैं. लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में इंटरनेट चल रहा है. 

कई किलोमीटर दूर से पहुंच रहे हैं लोग

 

डेहरी इलाके में नदी किनारे इंटरनेट चलाने के लिए लोग कई किलोमीटर दूर से आ रहे हैं. इंटरनेट नहीं चलने से प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोग काफी परेशान हो रहे हैं. प्राइवेट नौकरी करने विवेक कुमार ने बताया कि ऑनलाइन काम के लिए कई किलोमीटर दूर से यहां आना पड़ रहा है. वहीं, ग्रामीण बैक सीएसपी में काम करने वाली कंचन कुमारी ने बताया कि बैंक में इंटरनेट नहीं होने की वजह से काम नहीं हो पा रहा है. इंटरनेट बंद होने से काम करने में परेशानी हो रही है. इंटरनेट के लिए नदी किनारे आकर अपना काम करना पड़ रहा है.

शनिवार तक इंटरनेट है बंद- एसडीएम

बिहार के सासाराम में हुई हिंसा की घटना के बाद पिछले 8 दिन से इंटरनेट बंद है. इस वजह से सासाराम में रह रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कारोबार ठप पड़ है. बैंक में भी लोगों का काम नहीं हो रहा है. इसके साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले छात्र भी काफी परेशान हो रहे हैं. वहीं, इंटरनेट को लेकर डेहरी के एसडीएम ने बताया कि पूरे जिले में हिंसा की घटना के बाद इंटरनेट सेवा बंद है. अभी इंटरनेट शनिवार तक बंद है. जब शुरू होगा तो अपडेट कर दिया जाएगा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!