Wednesday, January 22, 2025
Patna

फेसबुक पर लड़की देख प्यार में फंसा,शादी करने पहुंचा बिहार तो हो गया ‘खेला’

सोशल मीडिया ने आजकल लोगों के जीने का ढंग तो बदल ही दिया है. उनके चाल-चरित्र, चलने, सोचने, बोलने का ढंग भी सोशल मीडिया को जरिए बदल गया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर आजकल लोगों को बिना देखे ही प्यार हो जा रहा है. वह बिना सोचे समझे एक दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खा बैठते हैं इसमें से कई रिश्ते तो परवान चढ़ जाते हैं लेकिन कईयों का अंजाम तो ऐसा होता है इसे सुनकर हीं रोंगटे खड़े हो जाते हैं. 

 

बिहार के भागलपुर से भी एक ऐसी ही चौंकाने वाले प्रेम कहानी की खबर सामने आ रही है. जिसमें सोशल मीडिया के जरिए प्यार हुआ फिर दोनों एक दूसरे के प्यार में ऐसे पड़े कि साथ जीने-मरने की कसमें खा बैठे. फिर लड़का अपने घर से लड़की से शादी करने उसके घर की तलाश करते-करते आ पहुंचा लेकिन उसके साथ यहां जो हुआ वह उसने कभी सोचा भी नहीं होगा.

दरअसल प्यार के नाम पर उस लड़के के साथ जो ठगी हुई उसने उसके होश उड़ा दिए. यूपी का रहनेवाला अमित बिहार के भागलपुर अपने सपनों की मल्लिका से मिलने आ पहुंचा जिससे उसने फेसबुक पर साथ जीने मरने की कसमें खाई थी. इसके बाद दुल्हन तो मिली लेकिन उसके परिजन और लड़की दोनों ने मिलकर अमित से 62 हजार रुपए की ठगी की और फरार हो गए. इसके बाद संयोग की बात रही कि इसमें से एक महिला को उस लड़के अमित ने पकड़ लिया और कोतवाली थाना भागलपुर ले आया. इसको लेकर थाने में मामला दर्ज भी कराया गया. यह घटना 13 अप्रैल की है.

यूपी के बदायूं का रहनेवाले अमित जिसकी पहली पत्नी का देहांत हो चुका था फेसबुक पर कहलगांव जो कि भागलपुर जिले में पड़ता है की लड़की को अपने दिल दे बैठा. वह वहां लड़की से बातचीत करने लगा. फिर एक दिन लड़की ने व्हाट्सएप पर उसे अपनी तस्वीर भेजी और मिलने के लिए भागलपुर बुलाया. इसके बाद अमित 13 अप्रैल को यहां भागलपुर पहुंचा और होटल में लड़की से शादी कर ली.

अमित के प्यार का असली खेला तो अब शुरू हुआ. शादी के बाद लड़की के परिजन आए और रेलवे स्टेशन के सामने की पार्किंग में बैठ गए और अमित को लड़की का चप्पल लाने के लिए भेज दिया गया. इसके बाद दुल्हन अपने साथियों के साथ वहां से फरार हो गई. जबकि लड़की के साथ की एक महिला सुनीता देवी को अमित ने धर दबोचा और उसे कोतवाली थाना पुलिस के हवाले कर दिया. अब महिला पुलिस को बता रही है कि वह लड़की को नहीं जानती है जबकि लड़के का दावा है कि यह महिला लड़की के साथ आई थी. हालांकि पुलिस ने पूछताछ के बाद महिला को छोड़ दिया है. लड़का अभी तक भागलपुर में ही है और अपने परिजनों के यहां आने का इंतजार कर रहा है.

 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!