समस्तीपुर वीमेंस कॉलेज में पार्ट-3 पासआउट छात्राओं का फेयरवेल का आयोजन,शगुफ्ता यास्मिन को मिस वीमेंस कॉलेज का खिताब
समस्तीपुर।वीमेंस कॉलेज समस्तीपुर में प्रधानाचार्या प्रो सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में पार्ट-3 पास आउट छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर सांस्कृतिक कार्यक्रम और बच्चों ने रैम्प वॉक किया। उससे वन लाइन क्वेश्चन भी पूछे गए। उनके पर्सनाल्टी और उनके दिए गए जवाब पर मिस वीमेंस कॉलेज का खिताब शगुफ्ता यास्मिन, इंग्लिश ऑनर्स, प्रथम रनर स्तुति लाल, जूलॉजी ऑनर्स एवं द्वितीय रनर अंजलि, जूलॉजी ऑनर्स को मिला।
इससे पूर्व प्रधानाचार्या प्रो सिन्हा ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि बच्चें महाविद्यालय के ब्रांड एंबेसडर होते है, अपना व्यवहार उच्च रखे, जिसे महाविद्यालय का नाम रौशन हों। आप जीवन मे कड़ी मेहनत और ईमानदारी को कभी नही त्यागे। जीवन में हमेशा उच्च मूल्य को जोड़ते रहें।
कार्यक्रम भाग लेती कॉलेज की छात्रा व अन्य।
इस दौरान बच्चे महाविद्यालय बिताए पल को याद कर भावुक हो गए। प्रधाननाचार्य ने सभी को उपहार और मोमेंटो दिया गया। ज्यूरी मेम्बर मे प्रधानाचार्या प्रो सुनीता सिन्हा, प्रो अरुण कुमार कर्ण, डा रीता चौहान, डा नेहा कुमारी जायसवाल, डा प्रियंका लाल, डा नीतिका सिंह, डा मधुलिका मिश्रा, डा रिंकी कुमारी, डा स्मिता कुमारी ने भी बच्चों को आगे सफलताओं और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। नेहा और भाव्या, कंचन और प्रीति द्वारा एंकरिंग किया गया।
मौके पर डा विजय कुमार गुप्ता, डा फरहत जबीन, डा स्नेहलता, डा कविता वर्मा, डा सुप्रिया कुमारी डॉ बबली कुमारी डॉक्टर खुशबू कुमारी सिंह डॉक्टर रेखा कुमारी डॉ राजेश कुमार पांडे डॉक्टर सालेहीन अहमद डॉक्टर नीरज प्रसाद बंदना कुमारी डॉक्टर संगीता डॉ श्री विद्या आदि सहित अधिक संख्या में छात्राएं एवं शिक्षक मौजूद थे।