दलसिंहसराय;R.B College में विभागीय व्याख्यान श्रृंखला-10 का आयोजन,छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा
दलसिंहसराय.रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय, दलसिंहसराय में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा की अध्यक्षता में मनोविज्ञान विभाग एवं आई. क्यू. ए. सी. के संयुक्त तत्वावधान में विभागीय व्याख्यान श्रृंखला-10 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई।
मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. विमल कुमार ने ‘ दुश्चिंता विकृति’ विषय पर केन्द्रित व्याख्यान प्रस्तुत किया। इसके तहत उन्होंने दुश्चिंता, इसके कारण, इसका मानव जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव एवं इसके निदान के उपाय पर अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। दूसरे वक्ता डॉ. पुतुल कुमारी ने ‘ बौद्धिक अक्षमता’ विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। व्याख्यान के दौरान उन्होंने बौद्धिक अक्षमता के कारण, इससे उत्पन्न होने वाली समस्या एवं इसके सकारात्मक समाधान पर अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। तीसरे वक्ता डॉ. रितु किशोर ने ‘ ध्यानाभाव एवं अति सक्रियता विकृति’ विषय पर केन्द्रित व्याख्यान प्रस्तुत किया। इसके तहत उन्होंने ध्यानाभाव एवं अति सक्रियता विकृति के कारण, इसका प्रभाव एवं इससे बचने के उपाय पर अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। चौथे वक्ता रोमा सेराज ने ‘मानसिक स्वास्थ्य’ विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।
इसके तहत उन्होंने सिजोफ्रेनिया आदि बीमारी के माध्यम से मानसिक बीमारी के बारे में बताया। विविध मानसिक बीमारी, उसके कारण, उसके प्रभाव, एवं उनके संभावित उपाय से अवगत कराया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रोफेसर झा ने कहा कि मनोविज्ञान विभाग द्वारा प्रस्तुत चारों वक्ताओं के व्याख्यान अत्यंत प्रासंगिक, जीवनोपयोगी एवं अनुकरणीय रहा। आज मानव किसी-न-किसी मानसिक बीमारी से ग्रसित दिखाई पड़ते हैं। आज का व्याख्यान उन बीमारियों को समझने एवं उससे निजात पाने का मार्ग प्रशस्त करता है। जरूरत है कि हम मानसिक बीमारियों को समझें और उसका सकारात्मक समाधान करते हुए अपने जीवन को खुशहाल बनाएं।
मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. प्रतिभा पटेल, श्री सोहित राम, डॉ. धीरज कुमार पाण्डेय, डॉ. अपूर्व सारस्वत, डॉ. सुनील कुमार सिंह, श्री उदय शंकर विद्यार्थी, श्री संजय कुमार सुमन, श्री अभय कुमार सिंह, डॉ. राजकिशोर, श्री अनूप कुमार, डॉ. महताब आलम खां, डॉ. शशिभूषण सिन्हा, अकील अहमद, डॉ. ज्वाला प्रसाद राय, शिवानी प्रकाश, डॉ. जूही कुमारी, डॉ. पशरुल इस्लाम, डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ. शैलेश कुमार, डॉ. धीरज कुमार, डॉ. श्रुति कुमारी, डॉ. प्रकाश कुमार अग्रवाल, डॉ. विनोद कुमार सिंह, डॉ. अविनाश कुमार प्रसाद आदि सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। राष्ट्र गान की सामूहिक प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।