Monday, December 23, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय;दावते इफ्तार का आयोजन,इफ्तार का आयोजन भाईचारे को बढ़ावा देती हैं:मंत्री

दलसिंहसराय,नगर परिषद क्षेत्र के नवादा वार्ड संख्या आठ मे ग्रामीणों द्वारा हाजी इदरीश साहब के आवासीय परिसर में दावते इफ्तार का आयोजन किया गया.इफ्तार पार्टी में राजस्व एवं भूमि सुधार तथा गन्ना उद्योग मंत्री आलोक कुमार मेहता,समस्तीपुर विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन, सरायरंजन के पूर्व प्रत्याशी अरबिंद सहनी
,कॉपरेटिव चेयरमैन विनोद राय,अमरेश राय,राजद प्रखंड अध्यक्ष मो.जाबिर हुसैन,महेंद्र राय,सुरेंद्र राय,संजय कुमार,सुभकरण राय,पुण्जय कुमार,मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद अशरफ अंसारी ,मोहम्मद इमरान,मोहम्मद सदरे सहित शहर के मुस्लिम समुदाय के अलावे वार्ड के जनप्रतिनिधि,प्रबुद्ध वर्ग के लोग शामिल हुए।
इस दौरान मंत्री श्री मेहता ने कहा कि रोजा का महीना पाक का महीना होता है.रोजा रखने से मन तन की शुद्धि के साथ इबादत करने का अवसर मिलता है.इसलिए रोजेदारों का रोजा खुलवाना पुण्य का कार्य है.दावते इफ्तार का आयोजन भाईचारे को बढ़ावा देती है.जँहा आज के समय मे लोग जाति धर्म को लेकर लड़ रहे है.उन्होंने सभी से भाईचारे के साथ रहने की बात कही.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!