दलसिंहसराय;जमीनी विवाद में दो पक्ष में मारपीट,दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर लगाया फायरिंग का आरोप,जाँच में जुटी पुलिस
दलसिंहसराय:- थाना क्षेत्र के अजनौल पंचायत के खोखसा वार्ड संख्या 5 में शुक्रवार की दोपहर जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष में विवाद के बाद दोनों पक्ष द्वारा एक दूसरे पर फायरिंग का आरोप लगा रहे है.फायरिग की सूचना पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच मामले की छानबीन में जुट गए.
अजनौल पंचायत के निवासी स्व. जबार लाल महतो के पुत्र पैक्स अध्यक्ष साकेत कुमार ने बताया कि वह घर के बगल में रास्ते पर खड़े थे.रास्ते से मिट्टी लदी ट्रेक्टर जा रही थी.इसी दौरान गांव के निवासी स्व.रामाश्रय महतो के पुत्र अरविंद महतो एंव अरविंद के पुत्र सौरभ कुमार आया और बोला कि इस रास्ते से ट्रैक्टर नहीं जाएगी.और झगड़ा करने लगा.झगड़ा के दौरान ही सौरभ पिस्तौल लेकर आया और मेरे ऊपर फायरिंग कर दिया.हालांकि गोली दूर से निकल गई.गोली की आवाज सुन कर जब ग्रामीण सब पहुँचे तो दोनों फरार हो गया.अरविंद महतो एंव उसके गोतिया के बीच पूर्व से ही जमीनी विवाद भी चल रही थी.
वही घटना में घायल अरविंद महतो अस्पताल में भर्ती है.अरविंद महतो ने बताया कि उसके जमीन से मिट्टी काटा जा रहा था.जिसे रोकने के लिए वह गया था.इसी दौरान झगड़ा हो गया और पैक्स अध्यक्ष के तरफ से फायरिंग किया गया.मेरे ऊपर रड से वार कर सर फोड़ दिया.घटना को लेकर दोनों एक दूसरे पर फायरिंग का आरोप लगा रहे है.घटना के बाद गांव में भय का माहौल है.वही मुखिया दिलीप महतो, सरपंच सहित कई जनप्रतिनिधि पहुँच कर मामले को शांत कराने में जुट गए.थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर आज विवाद हुई थी.जिसे लेकर दोनों पक्ष के तरफ से मारपीट की घटना हुई.दोनों पक्ष एक दूसरे पर फायरिंग का आरोप लगा रहे है.घटना स्थल से गोली का खोखा बरामद नहीं हुई है.पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।