Thursday, December 26, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय; टीसर्ट खोलने को लेकर कोनैला उपकारा में दो बंदियों के बीच मारपीट,एक जख्मी

दलसिंहसराय।टीसर्ट खोलने को लेकर दलसिंहसराय के कोनैला स्थित उपकारा में दो बंदियों के बीच गुरुवार की दोपहर मारपीट हुआ.जिसमे एक बन्दी ने दूसरे बन्दी को पकड़ कर पिटाई करते हुए नाक पर जोरदार वार कर दिया.जिससे बन्दी जख्मी हो गया.वही शोर गुल सुन कर पहुँचे उपकारा के सिपाहियों ने दोनों को अलग करवाया.एंव जख्मी बन्दी को उपकारा के पुलिस अधिकारी सुनील कुमार पंडित के नेतृत्व में अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया.

 

जख्मी बन्दी की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के लखन राय के पुत्र दीपक राय के रूप में हुआ.बन्दी ने बताया कि वह दो महीने पहले टेम्पो चोरी के आरोप में उपकारा के वार्ड 3 में बंद है.

 

आज वार्ड 3 में ही एक दूसरा बन्दी आया और उसको टीशर्ट खोलने को कहा.नहीं खोलने पर उसके साथ मारपीट करते हुए उसके नाक पर घुसा मार दिया एंव उसका हाथ पकड़ कर आइठ दिया.जिसके बाद पहुचे उपकारा के कर्मियों ने दोनों को अलग करते हुए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया.अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि नाक का एक्सरे के बाद ही पता चलेगा कि बन्दी का नाक टूटा है या नही.वही काफी प्रयास के बाद भी डीसीएलआर सह प्रभारी काराधीक्षक का पक्ष नही जाना जा सका.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!