Saturday, January 11, 2025
EducationSamastipur

दलसिंहसराय:मैट्रिक परीक्षा में सफल आए परीक्षार्थियों को किया गया सम्मानित

दलसिंहसराय।स्थानीय ज्ञान टॉपर्स ट्यूटोरियल में आज मैट्रिक परीक्षा 2023 में अव्वल आए छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया| विदित हो कि करीना कुमारी 452 अंक लेकर सर्वोच्च स्थान प्राप्त की| सम्मान पाने वाले छात्र-छात्राओं में शमा प्रवीन 450 अंक, आयुष कुमार 442 अंक, प्रियांशु कुमार 442, फलक फरीदी 440, आशीष कुमार 429, अविनाश कुमार 427, रुचि कुमारी 425, अपूर्व आनंद 421, राजलक्ष्मी कुमारी 420, हिमांशु कुमार 410, श्रद्धा श्रेया 407, केशव ठाकुर 401, कोमल कुमारी 399, सुरुचि कुमारी 395 प्रमुख हैं|

 

सम्मानित तथा मार्गदर्शन करते हुए दलसिंहसराय अनुमंडल कृषि पदाधिकारी डॉ सिद्धार्थ ने बताया की सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है इसलिए आप लगातार परिश्रम करते रहें एवं अच्छे शिक्षकों के मार्गदर्शन से ही लक्ष्य की प्राप्ति संभव हो सकती है|

 

वही प्रशासनिक पदाधिकारी बेगूसराय श्री राम नरेश पंडित ने बच्चों के कैरियर संबंधित सवालों का बखूबी उत्तर देते हुए उन्हें आगे के विभिन्न संकाय एवं कैरियर से संबंधित चुनौतियों से अवगत करवाया| मंच संचालन श्री दीपक शर्मा ने किया

जबकि धन्यवाद ज्ञापन एवं बच्चों का मुंह करवाते हुए संस्था के निदेशक डॉ विवेक दत्त ने छात्र छात्राओं के आगामी उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उन्हें सदैव लक्ष्य हेतु जागृत रहने हेतु प्रेरित किया| कार्यक्रम में संस्था के शिक्षक मोहम्मद फिरदौस आलम, विजय कर्ण, निशांत कुमार, भारती कुमारी, सत्येंद्र कुमार के साथ स्नेहा भारती, सोनम कुमारी, नेहा कुमारी, प्रीति कुमारी, तुलसी कुमारी, रोहित कुमार, जीवक्ष वर्मा, अविनाश कुमार, निखिल कुमार, नरेंद्र कुमार, सहित काफी संख्या में छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया|

Kunal Gupta
error: Content is protected !!