Monday, January 13, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;गुरुआश्रम के छात्रछात्रों ने मैट्रिक परीक्षा मे किया बेहतर,393 छात्रों ने मारी बाजी

दलसिंहसराय,मैट्रिक परीक्षा परिणाम के आने के साथ ही छात्र छात्राओं की खुशी देखते ही बन रही थी.पिछले साल की तरह इस साल भी शहर के ब्लॉक रोड स्थित गुरु आश्रम कोचिंग संस्थान का जलवा बरकरार रहा. संस्थान पर पढ़ रहे 393 छात्रछात्राओं मे से प्रथम स्थान 369,जबकि द्वितीय स्थान 23 एंव तृतीय स्थान एक छात्र ने लाया.जिसमें सर्वोच्च अंक अनिकेत कुमार ने 451 अंक लाया है.
इसी तरह विवेक कुमार ने 451,प्रकाश कुमार ने 449,मनीष कुमार ने 446,नीशांत राज ने 436, संजीव कुमार ने 427,आरती कुमारी ने 420,मिथलेश कुमार ने 414,आरती कुमारी ने 413,स्नेहा कुमारी ने 411,अवनीश कुमार ने 411,सोनू कुमार 409,महेश कुमार 409,ज्योति रंजन  401 एंव आकृति कुमारी ने 399 अंक लाकर संस्थान व अपने परिवार का नाम रौशन किया.इस अवसर पर निदेशक प्रीति कुमारी,मार्दर्शक रामगणेश सिंह,संतोष कुमार,कमल कुमार,धर्मेंद्र कुमार,सुजीत कुमार ने सफल बच्चों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दिया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!