दलसिंहसराय;बीएड कॉलेज में ड्राइंग प्रतियोगिता में श्वेता राज प्रथम तो मधुबाला द्वित्तीय स्थान पर आई
दलसिंहसराय।स्थानीय राम लखन महतो इन्स्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती उनके तैल्य चित्र पर माल्यापर्ण, पुष्पांजली एवं दीप प्रज्जवलन के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि हम सब भारत रत्न भीमराव अम्बेडकर के सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक समता के स्वपन को पूर्ण करने का संकल्प लें। स्वस्थ व नवसमाज रचना के लिए वे प्रयत्नशील रहे। अस्सिटेंट प्रोफेसर सत्यम ने कहा कि अम्बेडकर जी अन्धविश्वास, ऊँच-नीच और रूढ़ियों से फँसे हुए लोगों को सच्चाई से अवगत कराया एवं मानव समाज को परस्पर प्रेम और सहानुभूति का पाठ पढ़ाया। व्याख्याता राजेश कुमार गिरि ने कहा कि वे समाज के गरीब, महिलायों और वंचित समूहों के कल्याण के लिए सदैव प्रयत्नशील रहे। इनका अस्तित्व एवं व्यक्तित्व दोनों महान है एवं चरित्र अनुकरणीय है।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रशिक्षु छात्र छात्राओं के बीच निबंध लेखन प्रतियोगिता में सुजीत कुमार प्रथम, ममता कुमारी द्वित्तीय एवं राकेश कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किये। भाषण प्रतियोगिता में सुमन कुमार प्रथम, रौशन कुमार झा द्वित्तीय एवं अवधेश कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किये।
ड्राइंग प्रतियोगिता में श्वेता राज प्रथम, मधुबाला द्वित्तीय एवं क्रांति कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की। गीत-संगीत प्रतियोगिता में चंदा कुमारी प्रथम, राकेश कुमार द्वित्तीय एवं मनीषा कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की। कहानी लेखन प्रतियोगिता में प्रेम प्रकाश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विजेता प्रशिक्षुओं को मेडल एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अस्सिटेंट प्रोफेसर मो. बकर जफीर, डॉ. सबिता कुमारी, निधि नन्दा, मो. इमामउद्दीन, योगेश कुमार, अनिल कुमार प्रभात, सर्वेश सुमन, रूपक कौशल, पल्लव कुमार पारस आदि उपस्थित थे।