Saturday, January 11, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;तेल टैंकर चालक की पेट्रोल पंप पर हुई संदिग्ध अवस्था में मौत,जांच में जुटी पुलिस

दलसिंहसराय।थाना क्षेत्र के एनएच 28 के बल्लोचक के पास स्थित अन्नया पेट्रोल पंप के पर खड़ी तेल टैंकर की चालक की रविवार की अहली सुबह संदिग्ध स्थिति मे मौत की सुचना मिलते ही क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। वही तेल टैंकर के चालक सीट पर ही मृत पाया गया।

 

मृतक तेल टैंकर की पहचान सीतामढ़ी जिले के परसोनी थाना के स्व जामुन राय के 60 वर्षीय पुत्र राजेश्वर राय के रूप किया गया। इधर घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई करते हुए पोस्टमार्ट के लिए समस्तीपुर भेज दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन मृतक के भतीजा विनोद राय नें थाना मे लिखित आवेदन देते हुए बताया की मृतक तेल टेंकर लेकर सीतामढ़ी से तेल लेने के लिए बरौ नी के लिए चला था।

 

 

वे पिछले कई दिनों से सांस की बीमारी से परेशान चल रहे थे। जिसका इलाज चल रहा था। आज़ सुबह थाना से सुचना मिली की आपके चाचा की मृत्यु हो गई है। इधर चालक की मौत की घटना को लेकर चर्चाओ का बाजार गर्म था। हर कोई अलग अलग बाते कर रहा था। कोई नशापान से तो कोई हृदय गति रुकने से तो कोई हत्या करने की बात कर रहा था। लेकिन पुलिस और परिजन के बीच एक होटल पर हुई घंटों वार्ता के बाद परिजनो ने मृतक के बीमार होने की बात बताया ।

 

जिससे बाद चर्चाओ का बाजार शांत हुआ। वही थानाध्यक्ष सुनील कुमार नें बताया की मृतक के परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है, जिसमे पुर्व से बीमार होने की बात कही गई है। फिलाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!