दलसिंहसराय;भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट,घायल महिला की इलाज के दौरान हुई मौत,6 लोगों पर FIR
दलसिंहसराय, थाना क्षेत्र के नगरगामा पंचायत में बीते शुक्रवार को घर के आगे की जमीन को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बिच मारपीट की घटना में घायल हुए महिला की इलाज के दौरान पटना के पीएमसीएच में रविवार की देर रात्रि मौत हो गई.मृतक महिला की पहचान पंचायत के वार्ड 5 निवासी विरेंद्र दास उर्फ विजेंद्र दास की पत्नी रेणु देवी(35) के रूप में हुआ है.
बताया जाता है कि विजेंद्र दास और स्व रामचरण दास के पुत्र मिथुन दास के बीच घर के आगे की जमीन को लेकर भूमि विवाद चल रहा था.समस्तीपुर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान पुलिस को दिए गए फर्दबयान में विरेंद्र दास ने पुलिस को बताया कि मिथुन दास शुक्रवार की दोपहर मेरे जमीन पर जबरजस्ती पक्का का घर बनाने को लेकर नेव डाल रहा था. जब हमने इसका विरोध किया तो नेव रोक दिया.इसे लेकर पंचायत ने नापी की बात कही थी.लेकिन शुक्रवार के शाम मिथुन दास कुछ अन्य बाहर के लोगो साथ मिलकर फिर से मेरे जमीन पर कब्जा कर घर बनाने लगा.
जिसका विरोध किया तो मेरे साथ मेरी पत्नी रेणु देवी,बेटा और बेटी के साथ जमकर मारपीट किया. जिसमे मैं और मेरी पत्नी रेणु देवी ,बेटा तनमय कुमार,बेटी ईशा कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गया.सभी को ग्रामीण और पुलिस के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जहा सभी को बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर रेफर कर दिया गया.वही मेरी पत्नी को बेहतर इलाज के लिए दरभंगा फिर पटना रेफर कर दिया गया है.इस मामले में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मृतक रेणु देवी के पति विजेंद्र दास के बयान पर 6 लोगो पर नामजद एफआईआर कराई गई है.सभी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही हैं.