Saturday, January 11, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;चार की संख्या में आये अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर फाइनेंस कर्मी से 3 लाख 86 हजार लुटा,जाँच में जुटी पुलिस

दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के बाजार समिति रोड एस.एच 28 पर मंगलवार की शाम ग्रामीण कोटा माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट से 4 की संख्या में आये बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर 3 लाख 86  हजार रुपये लूट कर फरार हो गया.सूचना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिनेश कुमार पांडे व थानाध्यक्ष सुनील कुमार एंव टेक्निकल टीम घटना स्थल पर पहुंच आवश्यक कार्यवाही में जुट गए.

घटना के संबंध में फाईनेन्स कर्मी अभिनिश कुमार और पिंटू कुमार नें बताया की रोज की तरह वे कलेक्शन का रुपया लेकर एस.बी.आई बैंक में जमा करने निकले थे.तभी बैंक से महज कुछ कदम पर ही दो बाइक पर सवार चार की संख्या में आए अपराधियों नें मेरी बाइक को रोकते हुए पिस्टल सर में सटा दिया और बैग छीनकर एसएच 88 की ओर फरार हो गया.मेरे द्वारा हल्ला भी किया गया लेकिन हथियार के डर से कोई आगे नही आया वे सभी एसएच 88 होते हुए एनएच 28 की ओर फरार हो गए.वही घटना के बाद शाखा के अन्य कर्मचारी पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी.

घटना के संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार नें बताया की नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 2 स्थित ग्रामीण कोटा माइक्रो फाईनेन्स कम्पनी के कर्मचारी के साथ पिस्तौल के बल पर 3 लाख 86 हजार की लूट हुईं है.अपराधी दो बाइक से घटना को अंजाम दिए है.सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान की जा रही है.जल्द ही मामले का उद्धभेदन कर लिया जायगा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!