Wednesday, January 8, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;आरबी कॉलेज मैंदान से 301 कन्याओं द्वारा निकाला गया कलश शोभा यात्रा

दलसिंहसराय,प्रखंड के नवादा पंचायत के अमर सिंह स्थान में हनुमान जी की मूर्ति स्थापना एंव अष्टयाम यज्ञ को लेकर सोमवार को 301 कन्याओं एंव ग्रामीणों द्वारा  भव्य कलश शोभा यात्रा गाजेबाजे के साथ निकाली गई.जो आरबी कॉलेज दलसिंगसराय से यात्रा शुरू होकर शहर का भृमण करते हुए घाट नवादा एनएच 28 होते हुए अमर सिंह स्थान स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर में जलाभिषेक किया।

.यात्रा में ग्रामीण सुजीत सहनी, अनिल सहनी, अजय सहनी, रामसेवक सहनी, नीतीश कुमार, रामबाबू सहनी, प्रशांत कुमार, जवाहर सहनी सहित समस्त ग्रामीण उपस्थित थे.वही मूर्ति स्थल पर भक्ति मन्त्रो से पूरा गांव भक्तिमय हो गया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!