Saturday, January 11, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय ब्रेकिंग;बच्चों से लदी स्कूल वाहन में लगी आग,बच्चो ने कूद कर बचाई जान

दलसिंहसराय ब्रेकिंग;दलसिंहसराय से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।आज सुबह प्रखंड के बल्लोचक पंप के निकट एक चलते हुए स्कूली बस में अचानक आग लग गई । प्रत्यक्षदर्शी सोनू कुमार ने बताया कि ड्राइवर ने अपनी सावधानी से गाड़ी को रोककर सभी बच्चे को बाहर निकाला जब तक कुछ समझ में आता पूरी गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी।

मौजूद लोगों ने उसे बुझाने का प्रयास किया लेकिन गाड़ी पूर्णता जल गई। देर से पहुंचे दमकल ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। स्कूल वाहन सेंट स्टीफन की बताई जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!