दलसिंहसराय:R.B College में भीम राव अंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन,छात्र छात्राओं ने लिया हिस्सा
दलसिंहसराय:R.B College ।! रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय, दलसिंहसराय में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर जी की जयंती के शुभ अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत हुई। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य सह समस्त प्राध्यापक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने अंबेडकर जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति श्रद्धा निवेदित की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. सुनील ने भारत रत्न डॉ. अंबेडकर के महान विचार एवं उनके संदेश को अभिव्यक्त किया। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. विमल कुमार, डॉ. प्रतिभा पटेल, श्री सोहित राम, डॉ. अपूर्व सारस्वत, डॉ. मिथिलेश कुमार आदि ने अंबेडकर जी के व्यक्तित्व, कृतित्व, उनके जीवन के संघर्ष, उसके महान विचारों की प्रासंगिकता आदि पर विस्तार पूर्वक अभिव्यक्ति प्रस्तुत की।
पूर्व छात्र प्रतिनिधि आलोक कुमार, कुन्दन कुमार, स्वयं सेवक शबनम कुमारी आदि ने भी प्रासंगिक अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रोफेसर झा ने कहा कि देश रत्न बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर महामानव थे। उन्होंने विपरीत परिवेश में भी देश- विदेश से शिक्षा प्राप्त कर मानव कल्याण हेतु अपना सर्वस्व समर्पित किया। उन्होंने अपनी अद्वितीय प्रतिभा से न केवल भारत बल्कि संपूर्ण विश्व को समता का संदेश दिया है। ऐसे समदर्शी महामानव की जयंती की सार्थकता तभी सिद्ध होगी,जब हम उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलते हुए हर तरह के पूर्वाग्रह से मुक्त होकर समाज एवं राष्ट्र का निर्माण करेंगे।
मौके पर महाविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मचारी श्रीमती सपना कुमारी,मलय कुमार,प्रभात रंजन, अंकित मिश्रा, अमरनाथ शर्मा, रवीन्द्र कुमार, रंजीत कुमार आदि, पूर्व छात्र प्रतिनिधि मो. अरशद, ॠषि कुमार आदि, स्वयं सेवक खुशी कुमारी, कामिनी कुमारी,नीतू कुमारी, आरती कुमारी,सोनी कुमारी,गोलू कुमार, नंदनी प्रिया, आंचल कुमारी, सुनील कुमार दास, सेबी सुहानी, चिंटू कुमार, चन्दन कुमार,सोनू कुमार, स्मिता कुमारी, ज्योति कुमारी,रिंकी कुमारी, सुजीत कुमार, सुमन कुमार सहनी आदि उपस्थित थे। राष्ट्र गान की सामूहिक प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।