Sunday, January 26, 2025
EducationSamastipur

दलसिंहसराय;ज्ञानदीप स्कूल द्वारा वार्षिक महोत्सव का आयोजन,परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित

दलसिंहसराय।ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल एंड कोचिंग सेंटर साठा मे इस बार दसवीं में विद्यालय का 100% रिजल्ट रहा।इसे लेकर ज्ञानदीप कोचिंग सेंटर एंड पब्लिक स्कूल साठा द्वारा वार्षिक महोत्सव मनाया गया.मुख्य अतिथि द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित करतें हुए कार्यक्रम की शुरुआत किया गया.वार्षिक महोत्सव की शुरुआत बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना के साथ हुईं.

वही कार्यक्रम में परीक्षा में बेहतर करने वाले अंकुश कुमार 459 नीतीश कुमार 448 धीरज कुमार 442 नेहा कुमारी 439 अभिराज कुमार 421 सौरभ कुमार 421 तन्नू कुमारी 401 सोनम कुमारी, 392 मुस्कान कुमारी, 391 मुस्कान कुमारी 382 साधना कुमारी 376 पीयूष कुमार 372 अंक,

सोनम कुमारी 363ओमप्रकाश 359 मौशमी कुमारी 355 जुली कुमारी 342 विवेक कुमार 318 अमन कुमार 319 मोनू कुमार 318 रुकसाना कुमारी 315 रूपम दीपा 308 रूपम कुमारी 307 ऋषि कुमार 300 अंक लाने वाले बच्चो को मेडल,शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया.

 

 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!