दलसिंहसराय;कोनैला जेल मे बंद 5 वर्षीय मासूम की हत्या मामले में बंद कैदी कि बिगड़ी तबियत,इलाज के दौरान हुई मौत
दलसिंहसराय,जमीन को लेकर चल रहे एक विवाद में 5 वर्षीय एक मासूम बच्चे की हत्या के मामले में घटहो ओपी में दर्ज कांड संख्या 172/22 के विचाधीन कैदी बघारा चौक निवासी स्व. सीताराम महतो के पुत्र कुशेश्वर महतो(70) जो उपकारा कोनैला में बन्द थे.उसकी मंगलवार को समस्तीपुर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
जेल प्रशासन के अनुसार सोमवार की शाम 8 बजे कैदी की तबीयत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था.जँहा से उसे बेहतर चिकित्सा हेतु समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया.वही उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो रही थी.वहाँ से भी कैदी को रेफर कर दिया गया था.लेकिन इसी दौरान उसकी मौत हो गई. सदर अस्पताल के डीएस डा. गिरीश कुमार के अनुसार कैदी हाइपरटेंशन सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित था.स्थिति लगातार बिगड़ रही थी.जिसको देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर भी कर दिया गया था.लेकिन इसी दौरान उसकी मौत हो गई.
बताते चले कि 16 मई 2022 को दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र के घटहो बघारा निवासी मासूम ऋतिक(5) की हत्या महज पांच धुर जमीन को लेकर चल रहे विवाद को लेकर हो गई थी.जिसमें आरोपी आनंद मूर्ति उर्फ चिंटू के पिता कुशेश्वर महतो और मृतक ऋतिक के दादा स्व कपिलेश्वर महतो दोनो सहोदर भाई है. दोनो के पुत्र आरोपी आनंद मूर्ति उर्फ चिंटू और मृतक ऋतिक के पिता मुकेश कुमार के साथ एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।
आरोपी आनंद मूर्ति उर्फ चिंटू 5 धुर जमीन के बेचना चाह रहा था,लेकिन उस जमीन को अपना बता मुकेश ने जमीन बेचने से रोक दिया.इसी को लेकर दोनो में विवाद चल रहा था.जिसका नतीजा था कि मासूम की गला रेतकर हत्या तक कर दी गई.इस मामले में पुलिस ने आरोपी के आनंद मूर्ति उर्फ चिंटू के पिता कुशेश्वर महतो,मां विमला देवी,पत्नी लक्ष्मी देवी को गिरफ्तार कर न्यायलय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में कौनेला स्थित मंडल उपकारा भेज दिया था.जिसमे कुश्वेशर महतो की इलाज के दौरान मौत हो गई.मौत के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराते हुए आगे की प्रक्रिया में जुट गई.