Wednesday, January 8, 2025
Patna

छपरा के डीएम ने जींस पहनकर ऑफिस आने पर लगाई रोक, अमन समीर ने बताया क्या है उद्देश्य

छपरा: सारण के नए जिलाधिकारी अमन समीर (DM Aman Sameer) ने जब से अपना कार्यभार संभाला है वह एक्शन में दिख रहे हैं. लगातार अलग-अलग विभाग के अधिकारियों के साथ वह बैठक कर रहे हैं. इस दौरान जिलाधिकारी ने सोमवार (17 अप्रैल) को एक नया फरमान जारी किया है. इसमें उन्होंने कर्मचारियों और अधिकारियों के जींस पहनकर कार्यालय आने पर रोक लगाई है. इतना ही नहीं जिलाधिकारी अमर समीर ने यह भी बताया है कि फॉर्मल कपड़ों में कार्यालय आने के लिए सख्त निर्देश भी उन्होंने दिए हैं.

क्या कहते हैं जिलाधिकारी अमर समीर?

 

इस फरमान को लेकर जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया है कि सरकारी कार्यालयों में कार्य संस्कृति में बदलाव लाना उनका मुख्य उद्देश्य है. इसको लेकर कर्मचारियों और अधिकारियों को फॉर्मल कपड़े पहनकर ऑफिस में आने का निर्देश जारी किया गया है. जिलाधिकारी अमर समीर ने यह भी बताया है कि बदलाव व्यवस्था में सुबह 10:00 बजे एवं शाम 4:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की जाएगी. साथ ही कार्यालय में विलंब से आने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों पर कार्रवाई भी होगी. शाम 5:00 बजे से पहले कार्यालय किसी भी स्थिति में नहीं छोड़ना है.

वहीं दूसरी ओर यह भी बताया जाता है कि इसके अनुपालन के लिए डीडीसी प्रियंका रानी ने डीआरडीए कार्यालय के सभी कर्मचारी को भी जींस पैंट पहनकर नहीं आने का सख्त निर्देश भी दिया है. अब जिलाधिकारी के इस निर्देश से पदाधिकारी से लेकर कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

परिचय पत्र नहीं लगाया तो भी कार्रवाई

डीएम अमन समीर ने सभी प्रखंड और जिला मुख्यालय के कर्मियों को परिचय पत्र लगाकर कार्यालय में आने के सख्त निर्देश भी जारी किए हैं. बिना परिचय पत्र लगाए अगर कोई कर्मचारी या अधिकारी कार्यालय आता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!