दलसिंहसराय में ब्रांडेड चावल का चल रहा था गोरखधंधा,पुलिस ने जब्त किया 180 बोरा चावल
दलसिंहसराय शहर के गोला पट्टी रोड में एक ब्रांडेड कम्पनी के चावल का गोरख धंधा महीनो से हो रही थी.बंगाल के लाल बाबा कंपनी के शिकायत पर पहुँची पुलिस ने छापेमारी करते हुए कंपनी के नाम से पैक डुप्लीकेट चावल का 180 बोरा सहित बोरा पैक करने वाली धागा,डुबलीकेट बोरा को भी जब्त किया है।
इस संबध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया पश्चिम बंगाल की लाल बाबा नामांक कंपनी के प्रंधक बिपिन कुमार मिश्रा ने गोला पट्टी रोड स्थित तिलकधारी साह के पुत्र मनोज कुमार साह के दुकान में गोदाम में लाला बाबा कंपनी के नाम से डुप्लीकेट चावल के बोरा पैकिंग कर बेचने की शिकायत किया गया.जिसके बाद कंपनी के प्रबंधक के साथ मनोज साह के गोला पट्टी स्थित दुकान और गोदाम में पुलिस ने गुरुवार की देर शाम छापेमारी की गई.जहा लाल बाबा नाम के कंपनी के बोरा में रखा हुआ 180 बोरा चावल जब्त किया है.
इसके साथ उस गोदाम से बोरा पैकिंग करने वाली सामान और धागा भी जब्त किया गया है.आवश्यक कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
छापेमारी टीम में दरोगा मंजुला मिश्रा, जवाहर राम,सुरेश दुबे के साथ पुलिस बल उपस्थित था.वही भारी संख्या में पुलिस बल को देख आसपास के दुकानदार छापेमारी को देखने जुट गए.बाजार में इसे लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही है कि कई गद्दीदार मोटी रकम कमाने के लिए डूबलिकेट सामान बेच कर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे है.इस ओर फूड विभाग ध्यान नही देती है.