Tuesday, November 19, 2024
EducationPatna

बिहार का बेटा प्रेमसागर का चयन इसरो के युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम-युविका में हुआ,लोगो ने दिया बधाई

बिहार के छात्रों मे प्रतिभा की कोई कमी नही है.जरूरी है उसे सामने लाने की। बिहार के उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनपुर के छात्र प्रेमसागर कुमार ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम में चयनित होकर जिला का नाम रोशन किया है।

प्रेमसागर किशनपुर दक्षिण पंचायत के चौहट्टा के पूर्व मुखिया भोगेश्वर कामत के पोते सुमन कुमार है। शिक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि युविका कार्यक्रम इसरो की एक महत्वाकाक्षी योजना है। इसके तहत स्कूली बच्चों में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति जागरूकता पैदा करने, भारत की मजबूत अंतरिक्ष कार्यक्रम और इसके अनुप्रयोगों के प्रति बुनियादी समझ विकसित करने का काम किया जाता है।

इस कार्यक्रम द्वारा चयनित बच्चों को पंद्रह दिनों का विशेष प्रशिक्षण अनुसंधान केंद्र में दिया जाता है। प्रेमसागर को यूआर राव सेटेलाइट सेंटर बेंगलुरू में 14 मई से प्रशिक्षण वैज्ञानिकों द्वारा दिया जाएगा। प्रेमसागर की सफलता पर एचएम डॉ. राजीव कुमार सहित शिक्षकों ने बधाई दी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!