Thursday, January 16, 2025
Patna

बिहार पुलिस ने थाने में कराई थी शादी,अब ससुराल वाले बहू मानने से कर रहे इंकार

कटिहार में बहू अपने ससुराल में तीन दिनों से धरने पर बैठी है. जानकारी के मुताबिक, करीब आठ महीने पहले प्रेमी जोड़े ने थाने में पुलिस की मौजूदगी में शादी की थी. इसके बाद वह ससुराल में रहने लगी. इसी बीच पति अपने काम पर लौट गया. आरोप है कि इसके बाद ससुराल वाले बहू को प्रताड़ित करने लगे और अब बहू मानने से ही इंकार कर रहे हैं.

फिलहाल, महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. मामला प्राणपुर थाना क्षेत्र के बैना गांव का है. यहां के रहने वाला चंद्रशेखर खगड़िया जिला में अमीन के पद पर कार्यरत हैं. उनका लंबे समय से प्रेम-प्रसंग सविता से चल रहा था. दोनों तीन साल से कटिहार शहर के प्राइवेट लॉज में लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे थे.

पुलिस की मध्यस्थता के बाद हुई शादी

करीब एक महीने पहले सविता ने चंद्रशेखर पर शादी करने का दबाव बनाने लगी. बार-बार जिद करने पर चंद्रशेखर ने शादी करने से इंकार कर दिया. इसके बाद सविता ने नगर थाना पुलिस में चंद्रशेखर पर कंप्लेन करने पहुंच गई. इसी बीच पुलिस की मध्यस्थता के बाद 3 जुलाई 2022 को दोनों की शादी थाना परिसर में ही करा दी गई.

पति के जाने के बाद ससुराल वाले करने लगे प्रताड़ित

इसके बाद सविता अपने पति के घर रहने लगी. कुछ दिनों बाद पति चंद्रशेखर अपने काम पर वापस लौट गया. उधर, सविता के ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे और उसे अपनी बहू मानने से इंकार करने लगे. फिर पीड़ित सविता मामले को लेकर कटिहार पुलिस के उच्च अधिकारी से भी मिल कर गुहार लगाई.

तीन दिनों से धरने पर बैठी है बहू

साथ ही सविता ने मामले में कटिहार न्यायालय में न्याय के लिए दरवाजा खटखटाया. इस बीच सविता अपने मायका चली गई. फिर जब वापस अपने ससुराल आई, तो सास-ससुर सविता को अपना बहु मानने से इंकार कर दिया. इसके बाद घर में ताला लगा कर ससुराल के सभी लोग फरार हो गए. सविता अपने ससुराल में घर के बाहर पिछले तीन दिनों से धरने पर बैठी हुई है, ताकि ससुराल वाले उसे अपना लें.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!