Saturday, January 11, 2025
Patna

रामनवमी हिंसा मामले को लेकर एक्शन में बिहार पुलिस, DGP ने बताया-क्या-क्या हुई कार्रवाई?

पटना: बिहार के दो जिला सासाराम और नालंदा अभी सुर्खियों में है. रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसक घटना के बाद दोनों जिलों में तनाव की स्थिति है. वहीं, इस पर बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वर्तमान में पूरे राज्य में सुरक्षा की व्यवस्था नियंत्रित है. कुल 109 लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है. किसी भी असामाजिक तत्व को बक्शा नहीं जाएगा. एक व्यक्ति की मृत्यु हुई, जिसमें भी गिरफ्तारी हुई है. इसके अलावा जो लोग बम से जख्मी हुए थे, उसकी भी जांच की जा रही है.

किसी भी असामाजिक तत्वों को बक्शा नहीं जाएगा- डीजीपी

 

डीजीपी आरएस भट्टी ने बताया कि जो लोग बम से ज़ख्मी हुए थे, वे लोग बम के हमले से नहीं बल्कि बम का प्रयोग करने के दौरान हुए थे जो कि अपराध की श्रेणी में आता है और अभी उनका इलाज चल रहा है, इलाज के बाद उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. तीनों जगह स्थिति सामान्य है. सासाराम और बिहार शरीफ में कुल 109 लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है. किसी भी असामाजिक तत्वों को बक्शा नहीं जाएगा.

 

बिहार शरीफ और सासाराम में स्थिति अब सामान्य है- चीफ सेक्रेटरी

 

वहीं, इस मामले को लेकर चीफ सेक्रेटरी आमिर सुबहानी ने बताया कि बिहार में पिछले दिनों रामनवमी को लेकर चौकस तैयारी थी. प्रशासनिक और पुलिस के स्तर पर हुई थी. मुख्यालय से सभी अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग हुई थी. पिछले साल की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए इंटेलिजेंस इनपुट भी शेयर किया गया था. बिहार शरीफ और सासाराम में कुछ घटनाएं हुई लेकिन, जल्दी इन पर काबू पाया गया. स्थिति आज भी सामान्य है.

 

मुख्यमंत्री ने की थी समीक्षा बैठक

 

चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि आज मुख्यमंत्री ने भी समीक्षा बैठक कर स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने ने हर कीमत पर शांति और विधि व्यवस्था बहाल रखने को कहा है. दोषियों पर कार्रवाई करने को कहा है. सामाजिक और कानून के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. राज्य सरकार शांति व्यवस्था बनाए रखेगी.

 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!