Wednesday, January 8, 2025
Samastipur

बिहार पुलिस बजरंग दल के कुंदन कुमार की तलाश,सांप्रदायिक हिंसा भड़काने में रही अहम भूमिका

 

रामनवमी के बाद से ही बिहार में हिंसा जारी है. ऐसे में बिहार पुलिस अब उस शख्स की तलाश कर रही है, जिसने बिहारशरीफ में सांप्रदायिक तनाव भड़काने में अहम भूमिका निभाई. कहा जा रहा है कि कुंदन कुमार नाम के शख्स ने बिहारशरीफ में माहौल बिगाड़ा. वह एफआईआर में नामजद आरोपी भी है. पुलिस ने बिहारशरीफ स्थित उसके घर पर छापेमारी की है, लेकिन वह वहां नहीं मिला है.

पुलिस के मुताबिक कुंदन कुमार अभी फरार चल रहा है. उसके कथित तौर पर बजरंग दल से संबंध हैं. बता दें कि सांप्रदायिक हिंसा की शुरुआत बंगाल से हुई लेकिन इसकी आग में धीरे-धीरे बिहार के कुछ जिले भी जलने लगे.

बंगाल से शुरू हुई हिंसा बिहार तक पहुंची

इसी क्रम में बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ में रामनवमी के दिन दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में पत्थरबाजी और कई राउंड फायरिंग हुई. इसमें पांच लोगों को गोली लगी, उधर, सासाराम में दो पक्ष आमने-सामने आ गए. विवाद में पत्थरबाजी, वाहनों में तोड़फोड़ और कई झोपड़ीनुमा दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया.

बिहार में हिंसा की ये आग रामनवमी से शुरू होकर आज भी जारी है. सोमवार को सासाराम में धमाके की आवाज भी सुनी गई. इससे पहले शनिवार रात को नालंदा के बिहारशरीफ में हुई हिंसा में एक शख्स की मौत हो गई. वहीं, रोहतास के सासाराम में भी शनिवार को बम ब्लास्ट में छह लोग घायल हो गए थे. इन दोनों जगहों पर कई राउंड फायरिंग भी हुई है.

बिहार में हिंसा के बाद कई लोग गिरफ्तार

बिहार में नालंदा के डीएम ने सोमवार को बताया कि अब तक के सांप्रदायिक हिंसा मामले में 130 से भी ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और अन्य की तलाश जारी है. डीएम का कहना है कि कई नाबालिगों की भी सांप्रदायिक हिंसा में समरूपता पाई गई है. वीडियो फुटेज के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. रात के वक्त शांति बहाल करना अभी भी प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है.

धारा-144 लागू, स्कूल और इंटरनेट बंद

बिहारशरीफ शहर में तो स्थिति पर कंट्रोल पाने के लिए धारा 144 तक लागू की गई पूरे जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं. बिहारशरीफ शहर में स्कूल और कॉलेज भी अगले आदेश तक बंद रहेंगे. साथ ही नालंदा जिले में 4 अप्रैल तक इंटरनेट सेवा बंद रखने का ऐलान किया गया. शहर में पहले से कर्फ्यू लगा हुआ है. रोहतास में 4 अप्रैल तक सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!