Thursday, January 9, 2025
Samastipur

हंगामे के बीच बिहार विधानसभा स्थगित,मंत्री विजय चौधरी बोले- बेचैनी वाली भाषा बोल रहे गृहमंत्री अमित शाह

 

रामनवमी के दिन बिहार के विभिन्न जिलों में हुई हिंसा के मुद्दे को लेकर प्रदेश की राजनीति गरम हो गई है. इसे लेकर सोमवार को विपक्षी दलों के विधानसभा में हंगामा करने पर बिहार विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. विधानसभा परिसर में जदयू कोटे से बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी संवाददाता सम्मेलन में मौजूदा माहौल के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया और बिहार दौरे पर पहुंचे देश के गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा.

गलत भाषा का प्रयोग किए तो उल्टा लटका देंगे

 

मंत्री चौधरी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर उन्हें बिहार की जनता से हमदर्दी होती तो अपनी ओर से शांति की अपील करते. उन्होंने एक बार भी ऐसा नहीं किया. चौधरी ने कहा कि अमित शाह बेचैनी वाली भाषा बोल रहे हैं, साथ ही सवाल भी किया कि देश का गृहमंत्री कहीं इस तरह की भाषा का  इस्तेमाल करता है ? बिहार के मंत्री ने यह भी कहा कि अमित शाह यदि गलत भाषा का प्रयोग किए तो उन्हें उल्टा लटका देंगे और सीधा कर देंगे.

लोकसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक रोटी सेंकने का आरोप

चौधरी ने वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक रोटी सेंके जाने का आरोप लगाया. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व की बड़ाई करते हुए कहा कि दंगा फैलाने की कोशिश की गई लेकिन सरकार की मुस्तैदी ने रोक दिया. दंगा इस वजह से फैल नहीं सका क्योंकि बिहार सरकार की नीति जीरो टॉलरेंस की नीति है. बिहार नीतीश मॉडल पर चलता है. उन्होंने कहा कि सदन के अंदर बीजेपी के लोग कुर्सी पटक रहे हैं, वेल में आकर हंगामा कर रहे हैं, जनता समझ रही है कि कौन दल जनता के हित के लिए काम कर रहा है व कौन तनाव फैला रहा है.

लोगों से सचेत हो जाने की अपील की

युवाओं के दिमाग में सांप्रदायिक बातें डाली जा रही हैं, लोग सचेत हो जाए. राज्य सरकार को बदनाम करने व नीचा दिखाने की कोशिश हो रही है. गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम नीतीश से बातचीत नहीं की, गवर्नर से बात की.उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने हिंसा भड़काई, उपद्रव फैलाया, उनकी पहचान हो चुकी है और गिरफ्तारी हो रही है. अन्य उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. विजय चौधरी ने कहा कि अमित शाह का बार-बार ये बोलना कि जदयू से गठबंधन नहीं होगा, दरवाज़े बंद हैं, दिखाता है कि नीतीश के बिना काम नहीं चलने वाला.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!