Saturday, January 11, 2025
Samastipur

Bihar;रक्षक बने भक्षक, एक करोड़ रुपये से भरा बैग लेकर चंपत होना चाहते थे चार GRP जवान, गिरफ्तार

 

जमुई के झाझा रेलवे स्टेशन (Jha Jha Railway Station) पर एक रेलयात्री का रुपये से भरा बैग लेकर चंपत हुए रेलवे पुलिस के चार जवानों और एक चोर को जीआरपी (GRP) जांच के बाद गिरफ्तार किया है. इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने एक यात्री को अपनी बातों में उल्झाए रखा. इस दौरान उसकी एक करोड़ रुपये से भरा बैग चंपत हो गया.

जानकारी अनुसार हरियाणा निवासी ट्रक व्यवसायी हरदिप दलाल और मधु आनंद विहार एक्सप्रेस से जसीडीह से गाड़ी में चढ़े. उनके पास एक करोड़ रुपये से भरा बैग था. यात्रा के दौरान जब वे झाझा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो रेलवे पुलिस के चार सिपाहियों ने उन्हें अपनी बातों में उलझाकर उसका बैंग गायब करवा दिया, जिसके बाद रेलयात्री ने इसकी शिकायत झाझा रेल थाना में की. शिकायत मिलते ही क्यूल रेल डीएसपी इमरान परवेज के दिशा-निर्देश पर रेलवे थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने कार्रवाई शुरू की. थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा के आधार पर उपचार रेलवे पुलिस के जवान की पहचान की गई और उसी के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

 

सभी आरोपी हुए गिरफ्तार

रेल पुलिस के गिरफ्तार जवानों साथ ही इस घटना को अंजाम देने में सहयोग देने के आरोप में एक चोर को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार रेलवे पुलिस के जवानों में से दो दीपक कुमार और एजाज कयिलू में पदस्थ हैं. वहीं, एक बड़हिया का पिंटू कुमार और झाझा का चंदन कुमार शामिल थे. वहीं, इनके साथी चोर लखीसराय के रहने वाले तनवीर को भी गिरफ्तारी कर लिया गया है.

बैग में थे एक करोड़ रुपये

जानकारी अनुसार उक्त रेलयात्री का रुपये से भरा बैग झाझा रेलवे स्टेशन पर उतारा गया और उसके बाद उसे झाझा रेलवे स्टेशन के बाहर लाया गया और फिर एक ई-रिक्शा पर चारों जीआरपी के जवान बैग लेकर चंपत हो गया. वहीं, सभी सिपाही रूपए आपस में बांट कर घर भाग रहा था. हालांकि, वक्त रहते सभी सिपाहियों के साथ ही चोर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. सूत्रों के अनुसार बैंग में एक करोड़ से अधिक की राशि थी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!