Friday, January 10, 2025
Ajab Gajab NewsNew To India

रातो रात बना करोड़पति;49 रुपए में टीम बनाई और डेढ़ करोड़ जीते,ड्राइवर ने क्या ‘ट्रिक’ लगा ऐसा किया जाने??

‘देने वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के’. और कुछ इसी तरह किस्मत मेहरबान हुई है, मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के रहने वाले, शहाबुद्दीन नाम के ट्रक ड्राइवर पर. जो रातों-रात करोड़पति बन गए हैं. उन्होंने फैंटेसी ऐप ड्रीम इलेवन पर टीम बनाकर डेढ़ करोड़ रुपये अपने नाम कर लिए.

शहाबुद्दीन ने कोलकाता और पंजाब के बीच IPL मुकाबले में टीम बनाई थी. जिसमें वो पहले स्थान पर रहे. और इस वजह से उन्होंने डेढ़ करोड़ रुपये की इनामी राशि अपने नाम की. शहाबुद्दीन ने इस टीम को बनाने में महज़ 49 रुपये खर्च किए थे. भास्कर में छपी खबर के मुताबिक शहाबुद्दीन करीब 2 साल से इस ऑनलाइन गेमिंग ऐप पर अपनी किस्मत आजमा रहे थे.

इसी दौरान उन्होंने शनिवार, 1 अप्रैल को कोलकाता और पंजाब के बीच हुए मैच में भी अपनी किस्मत आजमाई. उन्होंने 49 रुपये की एंट्री फी वाली कैटेगरी में टीम बनाई. और किस्मत ने इस बार उनका साथ दिया और शहाबुद्दीन पहले स्थान पर रहे. इस दौरान उन्होंने कुल डेढ़ करोड़ रुपये जीते. जिसमें से लगभग 1.05 करोड़ रुपए उनके अकांउट में ट्रांसफर किए जाएंगे. बाकी ईनामी राशि का 30 प्रतिशत रुपए टैक्स में कट जाएंगे. बाकि ऐसे गेम्स में कोई ट्रिक नहीं होती, सब चांस की बात है. दो साल से लगे शहाबुद्दीन का चांस लग गया और वो राजाबाबू बन गए.

कौन-कौन थे टीम में ?
अब जान लीजिए की शहाबुद्दीन की टीम में कौन-कौन थे. दरअसल इस मैच की ड्रीम 11 टीम में उन्होंने अर्शदीप को कप्तान और उपकप्तान सिकंदर रजा को बनाया. इसके साथ ही उन्होंने अपनी टीम में शिखर धवन, भानुका राजपक्षा, आर गुरबाज, नितीश राणा, वेंकेटश अय्यर, आंद्रे रसल, सैम करन, टिम साउदी और राहुल चहर को शामिल किया था.

पैसे जीतने के बाद क्या कहा?
पैसे जीतने के बाद शहाबुद्दीन ने बेहद खुशी जाहिर की. उनके मुताबिक इस पैसे से वो सबसे पहले खुद का एक घर बनाएंगे. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा,

‘मैं एक ड्राइवर हूं और फिलहाल किराए के मकान में रहता हूं. सबसे पहले मेरा सपना है कि इस इनामी राशि से खुद का घर बनाऊंगा. इसके बाद कुछ और बिजनेस करूंगा. इतनी बड़ी इनामी राशि जीतने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है और आसपास के लोग घर आकर हमें बधाई दे रहे हैं.’

मैच में क्या हुआ?
मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने इस मुकाबले में डकवर्थ लुइस मेथड से 7 रन से जीत हासिल की. पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट खोकर 191 रन बनाए. भानुका ने 50 और धवन ने 40 रन की पारी खेली. जवाब में कोलकाता की टीम 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!