Thursday, January 23, 2025
PatnaSamastipur

समस्तीपुर के नारायणा इंस्टीट्यूट में 17 अप्रैल से ऑनलाइन होगी अग्निवीर बहाली परीक्षा

समस्तीपुर । समस्तीपुर और दरभंगा में 17 अप्रैल 2023 से अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीरों की बहाली के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसको लेकर मुजफ्फरपुर में तीन, दरभंगा में दो और समस्तीपुर में एक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड की ओर से युवाओं को एडमिट कार्ड जारी किया जा चुका है।

मुजफ्फरपुर में बनाए गए तीन सेंटर
चक्कर मैदान स्थित मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है। अभ्यर्थियों को इसकी जानकारी भी दे दी गई है। तीन पाली में यह परीक्षा होगी। ये परीक्षा मुजफ्फरपुर के कच्ची पक्की के मझौली धर्मदास स्थित, भगवानपुर के सुभाष चंद्रबोस स्कूल के समीप हॉलिस्टिक इंफोटेक और कांटी के छिन्मस्तिका मंदिर केशू नगर स्थित रिलेबल इन्फोकॉम के अलावा दरभंगा के लहेरिया सराय के खाजा सराय स्थित आइओएन डिजिटल जोन और दिलावरपुर के कृष्णा डिजिटल में होगी। वहीं समस्तीपुर में डाॅ. एमपी शर्मा हॉस्पिटल आदर्शनगर के बगल में स्थित नारायणा इंस्टीट्यूट को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

परीक्षा केंद्र पर आधा घंटा पहले पहुंचना होगा
अभ्यर्थियों को सेंटर पर एग्जाम से आधा घंटा पहले पहुंचना होगा। इसके साथ ही परीक्षा खत्म होने के आधा घंटा बाद ही परीक्षा हॉल से निकलने की अनुमति होगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!