अभिनेत्री सीमा ने थामा चिराग की पार्टी का हाथ: बोलीं-फिल्मों को बिहार ने खूब प्यार दिया
शेखपुरा.भोजपुरी फिल्म की अभिनेत्री सीमा सिंह ने चिराग पासवान की पार्टी का हाथ थाम लिया है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सदस्यता ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि हमारी फिल्मों को बिहार ने खूब प्यार दिया। अब उसे जिम्मेदारी के साथ वापस करने का वक्त आ गया है।
सालों तक भोजुपरी फिल्मों में काम करने वालीं सीमा सिंह ने राजनीति में कदम रख दिया है। भोजपुरी फिल्म की अभिनेत्री और शेखपुरा जिला की बहू सीमा सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की उपस्थिति में सदस्यता ग्रहण की। इसको लेकर नई दिल्ली के 71 नॉर्थ एवेन्यू में सोमवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट से थीं प्रभावित
सीमा सिंह कहती हैं कि बिहार की जनता ने सालों तक मुझे बहुत प्यार और सम्मान दिया। ऐसे में मैं लोगों की सेवा कर उनके प्यार को लौटाना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ के विजन का समर्थन करती हूं। पार्टी हमें जो भी जिम्मेदारी देंगी, उसे अच्छी तरह से निभाऊंगी।
साल 2018 में सीमा सिंह की सौरभ कुमार के साथ शादी हुई थी। सौरभ बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के रामपुर सिंदाय गांव के शिक्षक संजय सिंह के बेटे सौरभ कुमार हैं। सौरभ भी फिल्मी निर्माता और निर्देशक हैं। शादी के बाद सीमा सिंह ने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया। वहीं, घरेलू कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए अमूमन ससुराल आती हैं। तीन महीने पहले भी वो शादी समारोह में आई थीं।
पार्टी में शामिल होने के बाद सीमा सिंह ने कहा कि 2018 में सौरभ से शादी के बाद फिल्मों में काम करना छोड़ दिया था, लेकिन मैं हमेशा से बिहार की जनता के लिए कुछ करना चाहती थी।
सीमा ने कहा कि मेरे पति फिल्म प्रोड्यूसर होने के साथ साथ लंबे समय से जनता दल (यूनाटेड) से जुड़कर काम कर रहे हैं। मुझे भी लगा कि बिहार के हितों और उसके सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास करना चाहिए। इसलिए मैं और मेरे पति सौरभ कुमार ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को जॉइन किया है।
रवि किशन-मनोज तिवारी जैसे भोजपुरी स्टार्स के साथ कर चुकी हैं काम
बता दें कि पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय तक भोजपुरी फिल्मों में काम कर लोगों का मनोरंजन करने वाली सीमा सिंह ने सभी बड़े सितारों के साथ काम किया है। भोजपुरी स्टार रवि किशन, मनोज तिवारी, खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के साथ अन्य कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं। सीमा सिंह ने अपने दर्शकों से ‘आइटम क्वीन’ का खिताब हासिल किया है।
सीमा सिंह ने करीब 700 फिल्मों में काम की है। इसमें मुख्य भोजपुरी फिल्मों में राजा बाबू, दरोगा बबुनी, रक्त भूमि, शिव रक्षक, दीवाने , बम बम बोल रहा है काशी, बलमुआ तोहरे खातिर, एक लैला तीन छैला, नहला पे दहला, माई के कर्ज, लोहा पहलवान, तू ही तो मेरी जान है राधा, निरहुआ हिन्दुस्तानी 2, लज्जो, दबंग मोरा बलमा, करेला कमाल धरती के लाल, छपरा के प्रेम कहानी, जान तेरे नाम, बागी भइल सजना हमार, राजू बनल कलक्टर बाबू, हमसे बढ़कर कोन, जान हमार, दिलदार सजना आदि शामिल हैं।