Monday, December 23, 2024
Samastipur

दहेज के लिए पत्नी की हत्या का लगाया आरोप, समस्तीपुर में पति को पेड़ से बांधकर पीटा,Video वायरल

समस्तीपुर में शुक्रवार को एक युवक को पेड़ से बांधकर पीटा गया। उसके ऊपर अपनी पत्नी की हत्या करने का आरोप था। इसी बात से आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने उसे बांधकर पीटा। वहीं, इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने दहेज के लिए अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामला जिले के बांग्ला थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव का है।

 

पिता ने लगाया हत्या का आरोप

 

मृतका के पिता अब्दुल गफ्फार ने बंगरा थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। जिसमें उन्होंने बताया कि शादीपुर गांव निवासी महबूब आलम की शादी 9 माह पूर्व दरभंगा के पश्चिमी बिलासपुर गांव निवासी अब्दुल गफ्फार की पुत्री यासमीन खातून के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही महबूब आलम दहेज में दो लाख रुपए, फ्रीज एवं पलंग देने के लिए बेटी पर दबाव बना रहा था। ऐसे में गुरुवार रात को पति एवं ससुराल के अन्य सदस्यों ने मिलकर उसकी बेटी को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

 

सूचना पर जब वे लोग सादीपुर गांव पहुंचे तो अपनी बेटी को मृत पाया। इस बाबत पूछे जाने पर बंगरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि मृतका के पिता के आवेदन पर थाना में दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया है। जिसमें मृतका के पति के अलावे उसके सास, ससुर, ननद, देवर समेत आधे दर्जन लोगों को आरोपित किया गया है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया गया है। गिरफ्तार युवक को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!