Wednesday, December 25, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय-विशनपुर मुख्य सड़क को चौड़ा करने का 4 साल से लंबित कार्य में तेजी लाने के लिए किया सड़क जाम

दलसिंहसराय-विशनपुर मुख्य सड़क को चौड़ा करने का कार्य चार सालों से लंबित है। इस बात से नाराज लोगों ने उजियारपुर प्रखंड के धमुआ चौक के पास शनिवार कोसमस्तीपुर- दलसिंहसराय मुख्यपथ को जाम कर दिया। लोग सड़क पर तंबू लगा कर बैठ गए है।

लोगों का कहना है कि जब तक सड़क का निर्माण शुरू नहीं होते आंदोलन जारी रहेगा। हालांकि उजियारपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने बूझाने में लगी हुई है। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही है। धरना पर बैठे युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रितेश कुमार चौधरी ने बताया कि गत चार वर्ष से अधिक समय से सड़क निर्माणाधीन है। कई बार इसको लेकर पदाधिकारियों से शिकायत की।लेकिन तिजा ढाक का तीन पात ही निकाला।

पतैली पूर्वी पंचायत के धमुआ चौक के समीप एक कथित व्यक्ति ने अनावश्यक सड़क निर्माण में बाधा डालने का प्रयास किया है। जिससे इस सड़क का चौड़ीकरण कार्य अवरुद्ध हो गया है। स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण सड़क निर्माण विरोधी व्यक्ति का मनोबल बढ़ता जा रहा है। इस कारण यहां के आम लोगों में नाराजगी व्याप्त है। वहीं पुरानी कम चौड़ी सड़क पर बार-बार लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। इस संबंध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को पूर्व में भी आवेदन देकर निर्माण कार्य शुरू करवाने की गुहार लगाई थी। परंतु अबतक कोई ठोस कदम जिला प्रशासन ने नहीं उठाया और सड़क निर्माण कार्य अवरुद्ध पड़ा है।

धरने पर बैठे लोग
सड़क हादसे में एक छात्र की हो चुकी है मौत
बताया गया है कि गत दिनों इसी जगह हुए एक सड़क हादसे में गांव के ही एक छात्र की मौत हो गई। इसके बाद पदाधिकारियों ने जल्द काम पूरा करने का आश्वासन दिया। लेकिन कोई पहल अबतक नहीं हुई। इससे लोगों का आक्रोश बढ़ा। अब लोग आंदोलन को बाध्य हो गए हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!