Thursday, December 26, 2024
Samastipur

डॉ.भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती धूमधाम सें केक काटकर मनाया गया

दलसिंहसराय ।डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती के अवसर पर प्रदेश पार्टी के दिशा निर्देश के आलोक में नगर जनता दल यूनाइटेड एवं नगर विकास समिति द्वारा सयुंक्त रूप सें समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार सुरेका एवं जदयू नगर अध्यक्ष सुनील कुमार बमबम कि अध्यक्षता में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती काफ़ी धूमधाम सें केक काटकर मनाई गयी एवं उपस्थित लोगो और बच्चों के बीच मिठाई एवं टॉफी बांटी गयी।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व अपर जिला सत्र न्यायधीश नागेंद्र नाथ चौधरी ने कहा कि भारत के लोग कई संवैधानिक अधिकारों को लेकर हमेशा बाबा साहब के कर्जदार रहेंगे।मुख्य पार्षद आभा सुरेका ने समाज से छुआछूत एवं जातिवाद को मिटाकर बाबासाहेब के सपनों को पूरा करने की बात कही।

 

कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह ने कहा कि बाबा साहब दलित एवं अति पिछड़ों के मसीहा थे इनको कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।हरिश्चंद्र पोद्दार ने कहा कि स्वयं एवं अपने बच्चों को शिक्षित बनाते हुए शराब एवं मादक पदार्थों का सामाजिक बहिष्कार कर बाबासाहेब के सपनों का भारत बनाना है। नगर अध्यक्ष सुनील कुमार बमबम ने कहा कि भीम राव अंबेडकर ने नारा दिया था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो। इस नारे से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। वे एक महान व्यक्तित्व के धनी होने के साथ-साथ एक महान समाज सुधारक भी थे। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश समाज के नव निर्माण में सभी को योगदान देना चाहिए।

 

मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष घनश्याम दास,देवभुषण चौधरी,
विजय शंकर पोद्दार,हरिओम प्रसाद,अनिल सोनी,ओम प्रकाश चौधरी, शंकर पोद्दार,सुशील राय,सीताराम झा,विनोद कुमार प्रसाद, मुकेश ठाकुर,रामानुराग झा, सज्जन राय,वीरेंद्र राउत विमला देवी,मनोज पटेल, पवन कुमार,दिलीप राय, राम किशोर झा,पिंटू राय, मनोज कुमार साह,अशोक महतो, प्रमोद चौधरी,संजीव कुमार लाल, दीपक प्रसाद, मनोज कुमार ठाकुर, गोपाल कुमार ठाकुर, दीनानाथ प्रसाद, गोपाल कुमार, राजकुमार, मोहम्मद सिराज, प्रकाश राम,सन्नी सम्राट, महादेव, छोटु ठाकुर, राजीव पोद्दार, रामचंद्र पोद्दार, मोहम्मद कलाम मंसूरी, बलराम राम,मुकेश राम, प्रकाश राम, सन्नी राम,रामबाबू राम, मनीष राम,सुरजराम,विक्की राम,रोहित राम, राजकिशोर राम सहित स्कूली बच्चों सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!