Sunday, November 24, 2024
Patna

पढ़ाई में जीरो खेल में अव्वल! IPL में मिला करोड़ों तो बढ़ गया पिता का बीपी,कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती

आईपीएल 2023 को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं. इस बार भी झारखंड के फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि लोकल बॉय ईशान किशन दमदार प्रदर्शन करेंगे और वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपना दावा पेश करेंगे. आप को जानकर हैरानी होगी कि ईशान किशन पढ़ाई में बिल्कुल भी अच्छे नहीं थे. जबकि उनके बड़े भाई पढ़ाई में काफी अच्छे थे. उनकी पढ़ाई को लेकर उनके पिता काफी ज्यादा परेशान रहते थे. 

बड़ा भाई भी बनना चाहते है क्रिकेटर

ईशान किशन पढ़ाई में अच्छे नहीं थे. कभी 10 में 3 से ज्यादा अंक मिलते थे. उनके पिता भी अपने बेटे के भविष्य को लेकर काफी ज्यादा परेशान रहते थे. ईशान किशन के बड़े भाई राज किशन पढ़ाई में काफी ज्यादा अच्छे थे और वो आज डॉक्टर हैं. वो भी बचपन में क्रिकेटर ही बनना चाहते थे, लेकिन उन्होंने बाद में अपनी पढ़ाई पर ध्यान दिया था.

बड़े भाई के आते थे अच्छे नंबर

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि बड़े भाई के मार्क अच्छे आते थे. वो हमेशा 50 में से 48 मार्कस लाते थे लेकिन उन्हें दो मार्क कम आने पर भी डांट सुननी पड़ती थी. वो दूसरी तरफ घरवाले मेरी पढ़ाई को लेकर हमेशा ही परेशान रहते हैं.

पिता ने बड़े भाई को नहीं खेलने दिया था क्रिकेट

ईशान किशन ने आगे बताया था कि हमारे कोच ने पिता से कहा था कि राज को क्रिकेट खेलने दे लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी थी. पिता ने कहा था कि छोटा बेटा तो हाथ से निकल गया है लेकिन एक बेटा तो कम से कम पढ़ाई कर ले.

ऑक्‍शन के बाद बढ़ गया था पिता का बीपी

अपने ऑक्‍शन को लेकर बात करते हुए उन्होंने बताया कि मुझे ऑक्‍शन में 6.20 करोड़ में खरीदा गया था. इस बात की जानकारी साथी खिलाड़ी मोनू सिंह ने दी थी. जब मैं घर वापस आया तो देखा पिता जी का बीपी बढ़ गया था और उन्हें अस्‍पताल में भर्ती कराना पड़ा था.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!