Sunday, December 22, 2024
Patna

आप वोट दे रहे हैं गुजरात में चलने वाली बुलेट ट्रेन के नाम पर,तो बिहार में बस और पैसेंजर ट्रेन ही मिलेगा:प्रशांत किशोर

पटना।जन सुराज पदयात्रा के दौरान सिवान में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि 2014 में शोर हुआ कि मोदी जी आएंगे तो सब सुधर जाएगा। 2014 मे मोदी जी का अभियान हमने ही चलाया था। 2012-13 मे यूपी-बिहार में मोदी जी का कोई नाम तक नहीं जानता था। अब बिहार के लोग हम से ही कहते है की तुम जानते हो मोदी जी से ही देश का विकास होगा, इस बात का जवाब देते हुए उन्होंने कहा की मोदी जी के आने से विकास हुआ की नहीं ये छोड़ देते हैं, ये भी छोड़ देते हैं कि मोदी के आने से बिहार के लड़कों को कुछ फायद हुआ की नहीं, इस सभा में जीतने भी लोग भाजपा को वोट देते है उनको खुली चुनौती है की पिछले 9 वर्ष से मोदी जी प्रधानमंत्री है, लेकिन 9 वर्ष में मोदी जी ने बिहार के विकास के लिए एक बैठक किया है तो आप हमको उसका प्रमाण दिखा दीजिए। हम कल से ही मोदी जी का झंडा लेकर चलने को तैयार है। जब मोदी जी ने बिहार के विकास के लिए बैठक नहीं की है उसके बावजूद उछल-उछल कर कमल को वोट दे रहे है तो गलती मोदी जी की है या हमारी?

 

प्रशांत किशोर ने कहा की बिहार में 40 मे से 39 सांसद लोगों ने मोदी जी को जीता कर भेजा है। टीवी में लोग देखते हैं कि मोदी जी गुजरात में 1 लाख करोड़ की बुलेट ट्रेन चलवा रहे हैं और हम इसमे ही खुश हो जाते हैं। गुजरात की जनता चलती है 1 लाख करोड़ की बुलेट में और बिहार जनता को पैसेंजर ट्रेन भी नसीब नहीं हो रही है। हम इसमे ही खुश हैं कि मोदी जी बुलेट ट्रेन चलवा रहे हैं, जब आप बुलेट ट्रेन पर वोट देंगे तो हमारे घर के लड़के बस में नहीं चलेंगे तो कहां चलेंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!