Wednesday, November 27, 2024
HealthPatna

क्विज कंपटीशन के साथ मना विश्व टीबी दिवस,जीते प्रतिभागियो को दिया गया पुरस्कार 

क्विज कंपटीशन के साथ मना विश्व टीबी दिवस।सीतामढ़ी। विश्व टीबी दिवस के अवसर पर सीतामढ़ी विभिन्न तरह के जागरूकता कार्यक्रम, कार्यशाला तथा गोष्ठियों से पटा रहा। टीबी दिवस की शुरुआत जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार के नेतृत्व में यक्ष्मा उन्मूलन हेतु जागरूकता रैली का आयोजन कर किया गया। इस रैली में जिले के सभी यक्ष्मा कर्मी, प्रशिक्षु एएनएम एवं सहयोगी संस्था ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। रैली सदर अस्पताल सीतामढ़ी से प्रारंभ होकर मेन रोड मोहन साह चौक, जानकी स्थान का भ्रमण करते हुए वापस सदर अस्पताल सीतामढ़ी में संपन्न हुआ। रैली में उपस्थित सभी कर्मियों ने बैनर, पोस्टर, तथा पंपलेट व स्लोगन के माध्यम से टीबी मुक्त भारत के नारे लगाए। वहीं विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर सभी प्रखंडों के उच्च विद्यालय में क्विज कंपटीशन का आयोजन कराया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को संचारी रोग पदाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार स्वरूप डिक्शनरी प्रदान किया गया।

गोष्ठी का हुआ आयोजन:

जिला यक्ष्मा केंद्र के सभाकक्ष में शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ सुरेश चंद्र लाल की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया। सीएस ने कहा कि जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत बेहतर कार्य किया जा रहा है एवं लक्ष्य के अनुरूप पब्लिक एवं प्राइवेट सेक्टर से टीवी नोटिफिकेशन का कार्य किया जा रहा है, जिससे जिला के रैंकिंग में सुधार हुआ है। भविष्य में जिले की रैंकिंग के लिए यक्ष्मा कर्मियों से और बेहतर कार्य करने का अनुरोध किया। गोष्ठी के दौरान डॉ मुकेश कुमार बताया कि एनटीईपी टीम सीतामढ़ी द्वारा जिले में टीबी उन्मूलन हेतु बेहतर प्रयास किया जा रहा है विगत विगत वर्षों से जिला रैंकिंग में सुधार हुई है जिसके लिए सीतामढ़ी का टीम बधाई के पात्र है।

 

सामूहिक प्रयास से जन जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। क्षय रोग एवं जागरूकता एवं खोज अभियान के अंतर्गत आशा कार्यकर्ता एएनएम के माध्यम से घर घर जाकर संदिग्ध  यक्ष्मा मरीजों की पहचान की जा रही है एवं जांच में पॉजिटिव पाए जाने पर उनके घर पर ही दवा खिलाने की व्यवस्था सरकार के द्वारा की जा रही है। जिले के सभी नवनियुक्त एसटीएस एसटीएलएस के प्रशिक्षण जिला स्तर पर आयोजित की गई हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर का प्रशिक्षण डॉट प्रोवाइडर का कार्य कर रहे हैं। आशा फैसिलिटेटर एवं आशा का प्रशिक्षण, प्रखंड स्तर पर कार्यरत बीसीएम, एनएम एवं यक्ष्मा कर्मियों का प्रशिक्षण, आईसीडीएस अंतर्गत कार्यरत सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षक तथा जिले के प्राइवेट प्रैक्टिशनर आदि का प्रशिक्षण जिला स्तर पर आयोजित किया जा चुका हे।

साथ ही धर्मगुरुओं, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बंधु, नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि जिला परिषद के सदस्य आदि के साथ बैठक कर यक्ष्मा उन्मूलन हेतु प्रयास किया गया एवं निक्षय मित्र के रूप में कार्यक्रम से जुड़कर यक्ष्मा मरीजों को न्यूट्रिशन रिपोर्ट, वोकेशनल सपोर्ट, डायग्नोस्टिक सपोर्ट में सहयोग हेतु आवाहन किया गया सिविल सर्जन सीतामढ़ी द्वारा जिले में यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सा पदाधिकारी कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर टीवी चैंपियन वर्गीय,यक्ष्मा परीक्षक वरीय यक्ष्मा प्रयोगशाला पर्यवेक्षक प्रयोगशाला प्राविधिक डॉक्टर फॉर यू एवं रिच इंडिया जैसे सहयोगी संस्था के कार्यकर्ता एवं यक्ष्मा कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया एवं पूरी निष्ठा से 2025 तक सीतामढ़ी जिला को टीवी मुक्त बनाने हेतु पूर्ण सहयोग करने का आवाहन किया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!